UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को वोटिंग होनी है. मतदाता गुरुवार को 676 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में गोरखपुर, बलरामपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर जिले की सीटें शामिल हैं. बीजेपी के लिए ये चरण किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. छठे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.
विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर की सबसे हॉट सीट गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. दरअसल, गोरखपुर शहरी विधानसभा से योगी आदित्यनाथ खुद प्रत्याशी हैं, और योगी के घेराव के लिए विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को सीएम के खिलाफ मैदान में उतारा है, तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने यहां से ख्वाजा समशुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद भी सीएम योगी के खिलाफ मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस की चेतना पांडे भी योगी को चुनौती दे रही हैं.
छठे चरण के चुनाव में सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा कई मंत्रियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है. इनमें पार्टी के दिग्गज मंत्रियों की बात करें तो, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री सतीश द्विवेदी, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह, जय प्रकाश निषाद और राम स्वरूप शुक्ला की किस्मत मतदाताओं के हाथ में हैं, जिसका फैसला 10 मार्च को होगा.
Also Read: UP Election 2022: छठे चरण में 253 उम्मीदवार करोड़पति, जानिए सबसे अमीर और सबसे गरीब कौन?
यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.
Also Read: UP Election 6th Phase: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, दूसरे नंबर पर…
छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहाजो, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.