UP Election 2022: बीजेपी के चाणक्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बरेली आ रहे हैं. उनके आगमन के लिए बरेली में कई दिन से तैयारियां चल रही हैं. वो जन विश्वास यात्रा से बरेली के वोटर्स को साधेंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है सीएम योगी आदित्यनाथ भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बरेली की सभी नौ सीट बीजेपी के पास हैं. इस बार भी कब्जा कायम रखने की कोशिश है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी है. शहर में जनसभा का कार्यक्रम तय किया गया है. रोड शो के दौरान शहनाई की धुन के साथ भस्म आरती होगी. इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए जन विश्वास यात्रा के रूट पर फ्लेक्स और होर्डिंग से शहर सजाया गया है.
बीजेपी हर विधानसभा के मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में है. जिसके चलते बरेली में जन विश्वास यात्रा शुक्रवार को बहेड़ी विधानसभा आएगी. जन विश्वास यात्रा के समापन के पर गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बरेली आएंगे. इसके लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर समेत सभी विधायक और प्रमुख पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. प्रशासन और निगम किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहता.
जन विश्वास यात्रा के रूटों पर साफ सफाई अभियान के साथ सड़कों के गड्ढे भरे जा चुके हैं. रोड से अतिक्रमण हटाया जा जा रहा है. डिवाइडर पर पेंटिग की गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने बताया कि रोड शो के दौरान मथुरा के शहनाई वादकों की धुन सुनाई देगी. चंदौसी के कलाकार भस्म आरती करेंगे.
वंदना और नृत्य की प्रस्तुति होगी. बीजेपी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने शहर में जन विश्वास यात्रा के स्वागत करने की बात कही है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा. इसकी पूरी व्यवस्था होगी. यात्रा बहेड़ी से भोजीपुरा, झुमका चौराहा होते हुए शहर में आएगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष भी आ सकते हैं.
(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)