UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल के बरेली पहुंचने पर भाजपाइयों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बरेली के ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यालय पर तीन चरणों में बैठक कर चुनाव पर मंथन किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख बनकर बूथ जिताने की जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके बाद ही दोबारा सरकार बनेगी. उन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की बात कही.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उत्तर प्रदेश से ही दिल्ली का रास्ता जाने की बात कही. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे बिना अध्यक्ष की पार्टी करार दिया. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर खास मुद्दों की राजनीति करने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने महंगाई को लेकर कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और कोविड का हवाला देते हुए कहा कि संक्रमण की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. मगर,फिर भी महंगाई पर काबू पा चुके हैं.
Also Read: UP Election 2022: जब देश में बुरा वक्त आता है, पीएम मोदी गहरी नींद में सो जाते हैं- असदुद्दीन ओवैसी
बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ. डीसी वर्मा, बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह,आंवला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, रविंद्र सिंह राठौर, राज अग्रवाल, अभय चौहान आदि मौजूद थे.
उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने देर रात बरेली पहुंचे. उनका भी भाजपाइयों में स्वागत किया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद