26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे

सीएम योगी ने बताया कि इस बार राम की पैढ़ी में नौ लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे. दीपोत्सव के लिए सभी नौ लाख दीपक अयोध्या में बन गए हैं.

UP Chunav 2022: अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव और श्रीराम मंदिर के निर्माण का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पहुंचे. उन्होंने आज तक के कार्यक्रम में भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि इस साल दीपोत्सव का पांचवां आयोजन है. यह अयोध्या का उत्सव बन चुका है. दुनिया का हर श्रद्धालु अयोध्या दीपोत्सव का इंतजार करता है. सीएम योगी ने बताया कि इस बार राम की पैढ़ी में नौ लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे. दीपोत्सव के लिए सभी नौ लाख दीपक अयोध्या में बन गए हैं.

Also Read: Priyanka Gandhi Gorakhpur Visit: प्रियंका गांधी ने CM योगी के ‘गढ़’ में की किसानों, महिलाओं और ओबीसी की बात
गांधी परिवार में कोई योग्य नहीं: सीएम योगी

कांग्रेस के 40 प्रतिशत टिकट के ऐलान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आखिर ऐसा है तो कांग्रेस सामान्य महिला को क्यों अध्यक्ष नहीं बनाती? खानदान में कोई योग्य नहीं है तो अध्यक्ष पद खाली है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस रेगिस्तान में धान उगाना चाहती है. उनका यहां सफाया है. समाजवादी पार्टी पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लखीमपुर खीरी की सातों सीटें जीतने जा रहे हैं. पंचायत चुनाव के नतीजे इसका मैसेज दे चुके हैं. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं हैं.

‘लखीमपुर खीरी में दोनों घटनाएं गलत’

लखीमपुर खीरी की घटना पर सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष ने घटना को गलत तरीके से पेश किया. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. लखीमपुर खीरी में हुई दोनों घटनाएं गलती थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के सवाल पर कहा हमारी सरकार किसी की तुष्टिकरण के लिए काम नहीं कर रही है. सीएम योगी ने जिक्र किया कि हमने जो कहा है वो किया है. हमने किसी जाति, वर्ग को टारगेट नहीं किया है. जो कानून को निशाना बनाएगा, सरकार कानून के तहत उस पर कार्रवाई करेगी.


‘दुश्मन की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे’

अयोध्या में आयोजित पंचायत आज तक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कभी भी राम को राजनीति से नहीं जोड़ा है. प्रभु श्रीराम भारत की आस्था हैं. भगवान राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यह त्रेता युग से हर व्यक्ति जानता है. जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ है. जिसने प्रभु श्रीराम का विरोध किया है, उसकी दुर्गति हुई है. जनता ने उसको जीरो बना दिया है. सीएम योगी ने बताया कि इस बार भव्य दीवाली मनाई जाएगी. हमारे उत्साह में सभी शामिल होंगे. पाकिस्तान की जीत पर फोड़े गए पटाखों पर सीएम योगी ने कहा कि जो हिन्दुस्तान में रहेगा, उसे देशभक्ति दिखानी होगी. अगर दुश्मन देश के समर्थन में दिखेंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी. अगर भारत में रहकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो वही हाल कर देंगे, जो भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकवादियों का करती आई है.

अयोध्या जी की भूमि पर काबुल नदी का जल समर्पित

इसके पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जारी श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने काबुल नदी और गंगा जल को मिलाकर अयोध्या भूमि को समर्पित किया. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एक लड़की ने काबुल नदी के जल को पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा था. हमने लड़की और उनके परिवार की भावना को देखते हुए काबुल नदी और गंगा जल को श्रीराम जन्मभूमि में समर्पित किया है.

Also Read: वरुण गांधी की योगी सरकार को चेतावनी, कहा- ‘किसानों को जमीन से बेदखल करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा’
‘अफगानिस्तान और काबुल के कल्याण का संकल्प’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमने तय किया था कि राम मंदिर के निर्माण में दुनियाभर की पवित्र नदियों का जल पवित्र भूमि को समर्पित करेंगे. उसी भावना को ध्यान में रखते हुए हमने काबुल नदी के जल को गंगा जल के साथ अयोध्या भूमि को समर्पित करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि काबुल की बालिका के साथ ही तमाम बालिकाओं, बेटियों और बहनों के उस दर्द के साथ अपनी और देश की संवेदना को समेटकर जल को अयोध्या की धरती पर समर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें