15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: ओवैसी ने खेला बड़ा दांव, गाजियाबाद से पंडिय मनमोहन झा को बनाया अपना उम्मीदवार

UP Chunav 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दूसरी लिस्‍ट में पार्टी ने एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य सात पर मुस्लिम को टिकट मिली है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) भी ताल ठोक रही है. ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में करीब 100 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. वहीं यूपी चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर AIMIM ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ओवैसी की पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, वहीं अब तक AIMIM ने 17 प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान कर दिया है. दूसरी लिस्‍ट में पार्टी ने एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य सात पर मुस्लिम को टिकट मिली है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से पहले हिंदू उम्मीदवार पंडित मनमोहन झा गामा को उम्मीदवार बनाया है. मनमोहन झा गामा इससे पहले समाजवादी पार्टी में कई पदों पर रहे हैं. AIMIM इसके अलावा मुजफ्फरनगर की दो, तो फर्रुखाबाद, झांसी, अयोध्या, बरेली और बलरामपुर की एक-एक सीट के प्रत्‍याशी का ऐलान किया है. बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे

Also Read: UP Election 2022: डिप्टी CM केशव मौर्य का तंज- सपा की निकल रही हवा, गन्ना किसानों का नहीं करते थे भुगतान
AIMIM के अब तक घोषित प्रत्‍याशी

1. डॉ. मेहताब- लोनी, गाजियाबाद

2. फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़

3. हाजी आरिफ- धौलाना, हापुड़

4. रफत खान- सिवाल खास, मेरठ

5. जीशान आलम- सरधना, मेरठ

6. तसलीम अहमद – किठौर, मेरठ

7. अमजद अली- बहत, सहारनपुर

8. शाहीन रजा खान (राजू) – बरेली-124, बरेली

9. मरगूब हसन- सहारनपुर देहात, सहारनपुर

10. पंडित मनमोहन झा- साहिबाबाद, गाजियाबाद

11.इंताएजार अंसारी-मुजफ्फरनगर सदर, मुजफ्फरनगर

12. ताहिर अंसारी-चरथवली, मुजफ्फरनगर

13. तालिब सिद्दीकी-भोजपुर, फर्रुखाबाद

14.सादिक अली- झांसी सदर , झांसी

15.शेर अफगान – रुदौली, अयोध्या

16.तौफीक परधानी- बिथरी चैनपुर, बरेली

17.डॉ. अब्दुल मन्नान- उथरौला, बलरामपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें