UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कल यानि 10 फरवरी को होना है, वहीं मतदान से पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बागपत (Baghpat News) से बड़ी खबर सामने आ आयी.
In UP's Baghpat, BJP candidate Satyendra Singh Ramala's cavalcade was attacked in Chaprauli village in the district as the campaigning for the first phase for UP elections ended today. pic.twitter.com/LZGMJ9DLzY
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 8, 2022
बागपत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा उम्मीदवार के रोड शो पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया. बागपत में बीजेपी के छपरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला (Sahendra Singh Ramala ) के रोड शो पर हमले की घटना सामने आई है. आरोप है कि छपरौली कस्बे में भाजपा उम्मीदवार के रोड शो पर असामाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया और रोड शो निकाल रहे कई कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं, असामाजिक तत्वों ने विधायक पर भी हमले का प्रयास किया लेकिन विधायक के सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह से बचाकर सुरक्षित निकाला
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फिलहाल विधायक ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार्यकर्ताओं को घेर कर पीटा जा रहा है. हांलाकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं बागपत पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा विधायक सहेंद्र सिंह के समर्थकों के साथ मारपीट के कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर तीन लोगों की पहचान हुई है. तीनों को हिरासत में लिया गया है, अन्य की पहचान की जा रही है. पीड़ित लोगों की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.