UP Chunav 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. सभी राजनीति पार्टीया सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुट गयी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए अपनी कमर कस ली है और इसी कड़ी में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुधवार को नई दिल्ली में हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. यह बैठक लभगग 14 घंटे तक चली और देर रात 1:35 बजे खत्म हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खुद गृहमंत्री अमित शाह ने की.
अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बीजेपी कोर ग्रुप नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़वाने पर भी चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. केंद्रीय आलाकमान ने सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि इस पर आखिरी फैसला बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद लिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी में बीजेपी छोड़ने की मची होड़! 48 घंटे में 6 विधायकों ने दिया इस्तीफा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नामों पर गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में चर्चा की जाएगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सीट बंटवारे के सौदे की भी घोषणा की जाएगी. खबरों के मुताबिकदिल्ली मुख्यालय में मीटिंग के दौरान 300 सीटों पर नाम को लेकर चर्चा हुई लेकिन सिर्फ पहले तीन चरणों में 172 सीटों पर ही नाम फाइनल हो पाए. अब ये नाम गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखे जाएंगे. बता दें कि बुधवार को हुए बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, उनके डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और यूपी महासचिव (संगठन) सुनील बंसल मौजूद थे.