9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: भाजपा नेता का अखिलेश यादव को खुला चैलेंज, कहा- पहले वर्दी से भैंसे ढूंढने को कहा जाता था

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर अखिलेश यादव को चुनौती दी है.

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्‍तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सभी पार्टियां लगातार प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर रही हैं तो चुनाव से पहले प्रदेश की सियासीसरगर्मी भी काफी बढ़ गयी है. इस चुनावी सरगर्मी में बयानबाजी का एक दौर भी देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष के लोगों और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप भी काफी लगाए जा रहे हैं. इसी बीच आज शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.

भाजपा नेता का अखिलेश यादव को खुला चैलेंज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर अखिलेश यादव को चुनौती देते हैं कि वो अपनी चुप्पी तोड़ें. उन्होंने कहा कि आज वर्दी का रसूक देखिए, जिनको बाहुबली, माफिया कहते हैं वो जेल में हैं, उनकी संपत्ति जब्त हुई है. पहले वर्दी से भैंसे ढूंढने को कहा जाता था. वर्दी की गलती नहीं थी, ऊपर से फोन आता था. भाजपा नेता ने ये आरोप भी लगाया सपा सरकार में कि पहले महिलाओं से दुराचार हो और पुलिस पकड़ ले तो मंत्री का फोन आ जाता था कि इसे छोड़ दो, क्योंकि अपराधी उनका करीबी होता था.

Also Read: UP Chunav: यूपी चुनाव में अखिलेश यादव का गुजराती दांव, कहा…’असली बदलाव तो गुजरात में होगा’

वहीं गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए. किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव को भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव बताया. इससे पहले, शाह ने वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मथुरा से पार्टी विधायक और राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा भी थे. इधर, पहले चरण के तहत जिन सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग होनी है, उनके लिए सपा ने भी कमर कस ली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी शुक्रवार को साथ पश्चिमी यूपी का दौरा करने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें