24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में श्रीलंकाई कनेक्शन, सुरों की जंग के बीच भाजपा का प्रचार गीत वायरल

UP Assembly Elections 2022: पार्टियों के बीच छिड़ी सुरों की जंग, हैशटैग के साथ डिजिटल प्रचार अभियान हुआ शुरू, ‘यूपी में सब बा’ गा रहे भाजपा के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी.

UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोंक रहीं राजनीतिक पार्टियों के बीच सुरों का संग्राम छिड़ गया है. रोचक हैशटैग, जोशीली धुन और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ डिजिटल दुनिया में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. ये दल अपनी-अपनी नीतियों के प्रचार और विरोधियों पर शब्द बाण छोड़ने के लिए तरह-तरह के गीतों का सहारा ले रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, सपा और अब आम आदमी पार्टी ने भी यूपी चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है.

https://twitter.com/vsreekumarnair/status/1482413897680400388
श्रीलंकाई गाने पर अधारित है भाजपा का प्रचार गीत

भाजपा ने यूपी के लिए प्रचार गीत जारी किया है, जो लोकप्रिय श्रीलंकाई गाना ‘मणिके मागे हिथे’ पर आधारित है जिसे योहानी डी सिल्वा ने गाया है. भाजपा के प्रचार गाने के बोल हैं, ‘सबकी मन की यह भाषा, यहां दो-दो हैं आशा, यही मोदी, यही योगी, उपयोगी, सहयोगी’. इसके साथ ही गाने में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों, ‘दंगा मुक्त’ पांच साल, बिजली आपूर्ति में सुधार और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रेखांकित किया गया है. इस गाने को भाजपा और उसके नेताओं ने पिछले सप्ताह अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया. ‘आयेगी फिर से भाजपा’ शीर्षक से भी गाना जारी किया गया है.

Also Read: Aparna Yadav BJP: अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ क्यों आईं सीएम योगी के साथ, खुद ही बतायी बड़ी वजह

वहीं भाजपा के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी भी पार्टी के लिए गीतों पर काम कर रहे हैं. कुछ गीत सामने आ चुके हैं. इनमें ‘डमरु जब बजेगा तो देखना नजारा क्या होगा’ और ‘यूपी में सब बा’ प्रमुख हैं. पार्टी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से हर मतदाता तक इन गीतों को पहुंचायेगी. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों “बाबा का भोकाल ” गाना भी वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें