23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, अयोध्या और रामपुर समेत कई जगहों से इन बड़े चेहरों को टिकट

BJP Candidate List for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची में 107 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

BJP Candidate List for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले इस समय सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों के जरिए वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करना चाहते हैं. इस कड़ी में भाजपा ने अपने 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने अपने इस लिस्ट में 91 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है. वहीं अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. जारी की गई इस लिस्ट में रामपुर खास से नागेश प्रताप सिंह, भोगनीपुर से राकेश सचान, कुण्डा से सिंधुजा मिश्रा, बहराइच से अनुपमा जायसवाल, बलहा से सरोज सोनकर, लालगंज से नीलम सोनकर, मेहनगर से मंजू सरोज, जमानियां से सुनीता परीक्षित सिंह को उम्मीदवार बनाया है.


Also Read: सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश का पुराना दांव, गोरखपुर में सपा प्रत्याशियों के ऐलान से सियासी हलचल हुई तेज

वहीं सपा छाेड़कर बीजेपी में गए सुभाष राय को जलालाबाद से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट की मानें तो भाजपा ने सिटिंग विधायक पर ही ज्यादा भरोसा जताया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची में 107 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें