UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पार्टी ने चुनाव को लेकर तैयार की गई रणनीति को स्पष्ट कर दिया है. एक तरफ जहां दो विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, तो वहीं पति-पत्नी के बीच टिकट बंटवारे में पतियों को प्राथमिकता दी गई है.
भाजपा ने बलिया नगर सीट से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है, जबकि दयाशंकर सिंह की पत्नी और राज्य मंत्री स्वाती सिंह का लखनऊ का सरोजनी नगर से टिकट काटा गया था. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा अमेठी में वर्तमान विधायक अमिता सिंह को टिकट न देकर उनकी जगह उनके पति संजय सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने प्रत्याशियों की इस तीसरी लिस्ट में जातिगत आंकड़ों का भी पूरा ध्यान रखा है. पार्टी ने सामान्य, ओबीसी और पिछड़े वर्ग का सही सामंजस्य रखते हुए टिकट बांटे हैं. लिस्ट में सबसे अधिक टिकट पिछड़े वर्ग के पाले में गए हैं. इसके बाद अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं, और आखिर में सामान्य वर्ग की अलग-अलग जातियों में टिकट बांटे गए हैं.
बीजेपी ने बलिया नगर सीट से दयाशंकर सिंह और बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पर भरोसा जताया है, तो वहीं बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह और आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक अरुणकांत यादव का टिकट काट दिया है.
ऐसा नहीं है कि बीजेपी ने महिला प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया है. कोरांव विधानसभा से राजमणि कोल को टिकट मिला है, जबकि बाराबंकी से राजकुमारी मौर्य को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा रूधौली से संगीता प्रताप जयसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, सगड़ी से वंदना सिंह, गाजीपुर से संगीता बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय को प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन जहां बात पति-पत्नी के बीट टिकट बंटबारे की आई, वहां पार्टी ने सिर्फ पुरुषों को ही प्रत्याशी बनाया है.