UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधासना चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जारी कर दी है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है. भाजपा के संकल्प पत्र में किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तीकरण पर खास जोर दिया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा ने घोषणापत्र समिति (मेनिफेस्टो कमेटी) बनाई है. आइए जानते हैं चुनाव में भाजपा इस संकल्प पत्र में क्या है खास.
Lucknow: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah, CM Yogi Adityanath and other leaders of the party release party's manifesto for #UttarPradeshElections pic.twitter.com/0QKJbwGANO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2022
-
60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा
-
प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं.
-
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए की गई.
-
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली दीपावली पर मुफ्त 2 सिलेंडर की घोषणा
-
प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य.
-
बीजेपी का संकल्प पत्र-यूपी के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक
-
मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में बनेंगे एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर.
-
2 करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन वितरण की घोषणा
-
मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.
-
सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी.
-
लता मंगेशकर की स्मृति में आर्ट्स अकैडमी स्थापित की जाएगी.
-
उत्तर प्रदेश के पाँच और शहरों काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, प्रयागराज में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी.
वहीं संकल्प पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2017 से 2022 तक 5 साल भाजपा की इस प्रदेश में चली और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये 5 साल उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और उपलब्धियों के रहे हैं.बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने के साथ ही थीम सांग ‘करके दिखाया है, फिर करके दिखाएंगे’ जारी किया गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अब हर बेटी स्कूल जाती है. प्रदेश पूरी तरह दंगामुक्त हो चुका है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.