UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बहुजन समाज पार्टी ने महाराजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. यहां से बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के खिलाफ मैदान में उतारा है. बसपा ने पहली बार यहां से क्षत्रिय प्रत्याशी को मैदान में उतार कर ठाकुर बिरादरी पर दांव लगाया है.
बता दें, पिछले 15 वर्ष से बसपा यहां से ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देती चली आ रही थी. इस बार उसने यहां से क्षत्रिय उम्मीदवार पर दांव लगाया है. इसकी वजह यह है कि यहां क्षत्रिय समाज के मतदाताओं की संख्या ठीठ-ठाक है.
बसपा ने महाराजपुर विधानसभा सीट से 2017 में मनोज शुक्ला, 2012 में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनंत कुमार मिश्र और उससे पहले 2007 में शिखा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. महाराजपुर विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद से अभी तक यहां पर बीजेपी के विधायक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का एकछत्र राज रहा है जबकि सपा से लाल सिंह तोमर भी कई बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. सुरेंद्र पाल सिंह बसपा की भाई चारा कमेटी में भी रह चुके हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव?
महाराजपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट है. इसका गठन सन 2012 के नए परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले यह विधानसभा सीट सरसौल के नाम से जानी जाती थी. सीट के गठन के बाद से भाजपा के सतीश महाना ने पिछले दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है. यह ऐसी सीट है, जहां पिछले 2017 के चुनावों में सपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी.
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,28,521 मतदाता हैं, जिसमें 2,36,219 पुरुष और 1,91,275 महिला वोटर हैं. यहां ब्राह्मण 52 हजार, पासी 41 हजार, क्षत्रिय 38 हजार, जाटव 36 हजार, कुशवाहा 27 हजार, मुस्लिम 26 हजार, अन्य मतदाता 80 हजार हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर