23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Elections: पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कहा- बड़े फैसले का वक्त है

UP Assembly Elections 2022: पहले चरण में ही भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट है क्योंकि इसी चरण में भाजपा के 9 मंत्री मैदान में है. वहीं पहले चरण के मतदान पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान (Voting) आज हो रहा है. बता दें कि पहले चरण में आज 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान जारी है. पहले चरण में ही भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट है क्योंकि इसी चरण में भाजपा के 9 मंत्री मैदान में है. वहीं पहले चरण के मतदान पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. सीएम योगी ने लिखा कि “आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं यहां वोट मांगने के लिए नहीं आया बल्कि मैं तो पिछली सरकारों की तरफ से माफी मांगता हूं कि इस काम को वह 70 सालों में नहीं कर पाए.

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण में इन 9 वीआईपी सीट पर है सबकी नजर, क्या यहीं से पता चलेगा अबकी ‘हवा है किधर’?

इससे पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो शेयर कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की थी. सीएम योगी के द्वारा ट्वीट किए फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और वह अपना बायां हाथ ऊपर उठाये हुए हैं. दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले, 21 नवंबर को पीएम मोदी और सीएम योगी की एक और फोटो वायरल वायरल हुई थी. इस फोटो में प्रधानमंत्री ने अपना बायां हाथ मुख्यमंत्री के कंधे पर रखा हुआ है. दोनों के बीच किसी मुद्दे पर गहन विचार विमर्श चल रहा है. फोटो राजभवन के गलियारे की बतायी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें