18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP की योगी सरकार ने पिछले पांच सालों में केवल श्मशान घाट बनवाने का काम किया है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने पिछले पांच सालों में केवल श्मशान घाट बनवाने का काम किया है.

Arvind Kejriwal Lucknow Rally: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्मृति उपवन, लखनऊ महोत्सव स्थल पर आज यानी रविवार को तीन बजे जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जहां तक देख रहा हूं लोग ही नजर आ रहे हैं. तिरंगा ही नजर आ रहा है.

योगी जी ने केवल श्मशान बनवाये

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश में आकर कहा था कि यूपी में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए. पुरानी सरकारों ने यूपी में कब्रिस्तान बनवाये. योगी जी ने केवल श्मशान घाट बनवाये.


Also Read: AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी से सवाल- काशी धाम का उद्घाटन करके देखरेख का जिम्मा अंग्रेजों को क्यों दिया?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक मौका दे दो. आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा. दिल्ली में अस्पताल बनवाकर आया हूं. यहां भी बनवाऊंगा.


Also Read: ‘Ayodhya में जमीन लूटने में लगे BJP नेता और अधिकारी, SC की निगरानी में हो जांच’- सांसद संजय सिंह का बड़ा हमला
बीजेपी ने लोगों को श्मशान घाट भी पहुंचाया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दु:ख की बात यह है कि पिछले पांच साल में यूपी की योगी सरकार ने न केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचाने का काम भी किया. कोरोना मैनेजमेंट को लेकर पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हुई.


दिल्ली में 24 घंटे मिलती है बिजली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है. यहां भी हम 24 घंटे बिजली देंगे. मुफ्त भी देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के एक मंत्री ने हमें चैलेंज दिया है कि आओ, यूपी में स्कूल का निरीक्षण कर लो. हम गए, लेकिन पुलिस कमिश्नर तक लग गए. हमें स्कूल तक नहीं जाने दिया गया.

आप हमें वोट दो, हम आपको नौकरी देंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख नौकरियां देकर आया हूं. यहां भी दूंगा. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने नौकरियां नहीं दी. आप हमें वोट दीजिए. हम आपको नौकरी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें