Arvind Kejriwal Lucknow Rally: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्मृति उपवन, लखनऊ महोत्सव स्थल पर आज यानी रविवार को तीन बजे जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जहां तक देख रहा हूं लोग ही नजर आ रहे हैं. तिरंगा ही नजर आ रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश में आकर कहा था कि यूपी में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए. पुरानी सरकारों ने यूपी में कब्रिस्तान बनवाये. योगी जी ने केवल श्मशान घाट बनवाये.
इन पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ कब्रिस्तान और श्मशान बनवाएं।
एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और आपके परिवार के लिए अच्छे अस्पताल बनाऊंगा।
– श्री @ArvindKejriwal #LucknowMeinKejriwal pic.twitter.com/hoP3GkhoNp
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक मौका दे दो. आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा. दिल्ली में अस्पताल बनवाकर आया हूं. यहां भी बनवाऊंगा.
पूरी दिल्ली में Yogi के 850 Hoardings लगे हैं और Delhi Govt के 106 Hoarding लगे हैं।
BJP ने आपके खून पसीने की कमाई का Tax का पैसा Ads में फूंक दिया क्योंकि इनसे सरकार नहीं चली।
– श्री @ArvindKejriwal #LucknowMeinKejriwal pic.twitter.com/i3NZwLdhWz
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2022
Also Read: ‘Ayodhya में जमीन लूटने में लगे BJP नेता और अधिकारी, SC की निगरानी में हो जांच’- सांसद संजय सिंह का बड़ा हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दु:ख की बात यह है कि पिछले पांच साल में यूपी की योगी सरकार ने न केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचाने का काम भी किया. कोरोना मैनेजमेंट को लेकर पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हुई.
Yogi सरकार के Corona Mismanagement की पूरी दुनिया में थू-थू हुई।
इसलिए इन्होंने America की Magazine में Ads देने में करोड़ों रुपए फूंक दिए ।
अगर इन्होंने अच्छा काम किया होता तो इन्हें इश्तिहार नहीं देने पड़ते ।
– श्री @ArvindKejriwal #LucknowMeinKejriwal pic.twitter.com/mb6U50mA2k
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है. यहां भी हम 24 घंटे बिजली देंगे. मुफ्त भी देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के एक मंत्री ने हमें चैलेंज दिया है कि आओ, यूपी में स्कूल का निरीक्षण कर लो. हम गए, लेकिन पुलिस कमिश्नर तक लग गए. हमें स्कूल तक नहीं जाने दिया गया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख नौकरियां देकर आया हूं. यहां भी दूंगा. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने नौकरियां नहीं दी. आप हमें वोट दीजिए. हम आपको नौकरी देंगे.