19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास: 2017 में ये थे टॉप 5 विधानसभा जहां पड़े थे सबसे ज्यादा वोट

UP Election 2022: आइए एक नजर डालते हैं, पहले चरण की उन टॉप 5 विधानसभाओं पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी यानी आज शुरू हो रही है. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं….पहले चरण की उन टॉप 5 विधानसभाओं पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

  • नोएडा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में आती है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक कुल 63.84 प्रतिशत वोट पड़े थे

  • वोट प्रतिशत में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट आती है, यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 61.70 प्रतिशत वोट पड़े.

  • तीसरे नंबर पर आगरा की उत्तर आगरा विधानसभा सीट आती है, यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 58.55 प्रतिशत वोट पड़े.

  • चौथे नंबर पर मथुरा जिले की मथुरा विधानसभा सीट आती है, यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 56.65 प्रतिशत वोट पड़े.

  • पांचवें नंबर पर मेरठ जिले की कैंट विधानसभा सीट आती है, यहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 55.93 प्रतिशत वोट पड़े.

पहले चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं.

पहले चरण में कुल मतदाता और मतदान केंद्र का विवरण

  • कुल मतदाता- 2,27,83,739

  • पुरुष- 1,23, 31,251

  • महिला- 1,04,51,053

  • थर्ड जेंडर- 1,435

  • पोलिंग स्टेशन- 10,766

  • मतदान केंद्र- 25,849

पहले चरण के लिए आज वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी यानी आज होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान आज

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें