19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: 2017 का वोट इतिहास: जहां ज्यादा वोट पड़े वहां क्या था जातीय समीकरण, पढ़ें

UP Chunav 2022 First Phase Voting: आइए एक नजर डालते हैं, पहले चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के सात चरणों में पहले चरण के लिए 10 फरवरी यानी आज से चुनाव शुरू हो चुके हैं. इस दौरान पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं….पहले चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

2017 में नोएडा विधानसभा सीट पर पड़े सबसे ज्यादा वोट

नोएडा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में आती है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक कुल 63.84 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को 104016 वोटों के अंतर से हराया था. नोएडा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक संख्या ब्राह्मण वोटर की हैं.

नोएडा विधानसभा का सियासी इतिहास

  • 2012 में परिसीमन के बाद पहली बार बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा विधायक बने थे.

  • 2014 में डॉ. महेश शर्मा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीट खाली हुई थी.

  • उपचुनाव में भाजपा की विमला बाथम ने जीत दर्ज की थी.

  • इस सीट पर 2017 के पंकज सिंह ने कब्जा जमाया था.

नोएडा विधानसभा सीट पर भाजपा का रहा है कब्जा

नोएडा विधानसभा सीट 2012 में दादरी विधानसभा से अलग हुई थी. 2012 में परिसीमन के बाद पहली बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा विधायक बने थे. 2014 में डॉ. महेश शर्मा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में भाजपा की ही विमला बाथम विधायक बनीं. 2017 के चुनाव में पंकज सिंह ने सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी को हराकर जीत दर्ज की थी.

नोएडा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 6,90,231

  • पुरुष- 3,91,460

  • महिला- 2,98,764

  • अन्य- 7

पहले चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें