15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: सिराथू सीट पर 2012 से बीजेपी का रहा है दबदबा, केशव मोर्य ने BSP को चटायी थी धूल

भाजपा ने आज 107 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उन्होंने सिराथू विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्या को उतारा है. इससे पहले इस सीट पर किसका कब्जा रहा, आइये जानते हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपने गृह जनपद कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्या ने 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 1993, 1996, 2002, 2007 से लगातार जीत दर्ज रही बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विजय रथ को रोककर विधानसभा पहुंचे थे. केशव इसी सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे.

केशव मौर्या ने 2012 में आनंद मोहन को चटाई थी धूल

2012 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्या ने बीएसपी के आनंद मोहन को 9863 मत के अंतर से हराया था. केशव को कुल 57926 मत और आनंद मोहन को 48063 मत मिले थे. 2007 के चुनाव में इस सीट पर बीएसपी के टिकट पर वाचस्पति विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने बीएसपी छोड़कर सपा में आए मतेशचंद्र को 21998 मत के अंतर से हराया था.

2002 में महेश चंद्र सोनकर ने जीत की थी हासिल

वहीं, 2002 के विधानसभा चुनाव परिणाम देखें तो इस सीट पर बीएसपी के टिकट पर महेश चंद्र सोनकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने सपा के शैलेंद्र कुमार को 3809 मत के अंतर से चुनाव हरा दिया था. इससे पहले महेश चंद सोनकर बीएसपी के टिकट पर 1996 के विधानसभा चुनाव में एकबार और विधायक निर्वाचित हो चुके थे. तब उन्होंने समाजवादी पार्टी के राधेश्याम भारतीयों को 8232 मतों के अंतर से चुनाव हराया था.

Also Read: UP election 2022: बसपा ने अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं पर घोषित किए प्रत्याशी
राम सजीवन विधायक हुए थे निर्वाचित

वही 1993 विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो इस बार भी यह सीट बीएसपी के ही पाले में गई थी. बीएसपी से राम सजीवन विधायक निर्वाचित हुए थे उन्होंने दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के प्रकाश चंद्र कैथवास को चुनाव हराया था. इस तरह से देखें तो 1993 से 2007 के विधानसभा चुनाव तक बीएसपी लगातार सिराथू सीट पर जीत दर्ज करते आ रही थी. सिराथू विधानसभा सीट पर बीएसपी के जीत के रथ को 2012 के चुनाव में रोकने वाले केशव प्रसाद मौर्य, 2022 के चुनाव में सिराथू से ही एकबार फिर मैदान में हैं.

केशव प्रसाद मौर्या पर टिकीं नजर

पार्टी ने उन्हें बीजेपी के ही सिटिंग विधायक शीतला प्रसाद की जगह मैदान में उतारा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिराथू विधानसभा सीट पर केशव से टक्कर कौन लेता है.

Also Read: अपनी सरकार आएगी तो बता देंगे, चालान काटने पर यूपी पुलिस को इस शख्स ने दी धमकी, देखें VIDEO

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें