UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में आने वाले गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 51.98 % मतदान हुआ. गोरखपुर जिले में शाम पांच बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर गोरखपुर की सीटों पर होगी. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
इस चुनाव की सबसे ज्यादा हॉट सीट गोरखपुर है, जहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताल ठोंक रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से सुभावती शुक्ला मैदान में हैं. सुभावती के पति दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला, बीजेपी के उपाध्यक्ष थे. वहीं इस सीट से आजाद समाज पार्टी के नेता चन्द्रशेखर भी चुनावी मैदान में हैं. पिछले 33 सालों में हुए कुल 8 विधानसभा चुनावों में 7 बार BJP और 1 बार हिन्दू महासभा जीती है. 2002 में हिंदू महासभा के टिकट पर डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल जीते थे. इस सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट माना जाता है. साल 1989 के बाद से केवल बीजेपी ही इस सीट से जीती है.
गोरखपुर शहर सीट पर कुल 4 लाख 50 हजार मतदाता है. इनमें सबसे अधिक 95 हजार मतदाता कायस्थ जाति के हैं. इसके बाद 55 हजार ब्राह्मण, 55 हजार मुस्लिम, 25 हजार क्षत्रिय, 45 हजार वैश्य, 25 हजार निषाद, 25 हजार यादव, 20 हजार दलित और 30 हजार सैनी (माली) जाति के मतदाता हैं. शेष वोटर अन्य जातियों के हैं.