16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live News: यूपी चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लाए अमेरिकी कनेक्शन, ट्वीट हुआ Viral

UP Chunav 2022 Live News Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव होने के बाद अब सभी दलों की नजर दूसरे चरण पर टिकी हुई है. भाजपा (BJP), सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) की ओर से जनसभाएं आदि तेज हो चली हैं. हर तरह की चुनावी खबरों की अपडेट जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके यूपी चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कनेक्शन जोड़ दिया है. उन्होंने लिखा है, 'जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया.' इसमें दो तस्वीर लगाई गई हैं. एक में पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ पकड़ रखा है और दूसरी में वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हाथ उठाए हुए हैं.

'यूपी को अब गुंडाराज नहीं चाहिए'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि जनता ने पहले चरण में जमकर वोट किया है. यूपी के लोगों ने साबित कर दिया है कि अब उन्हें यूपी में गुंडाराज नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी को जनता पसंद कर रही है. आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे यूपी की जनता को बांटने का काम कर रहे हैं.

'परिवारवादी भी जान गए हैं कि नैया डूब चुकी है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि परिवारवादी लोगों को भी पता चल गया है कि अब उनकी नैया डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर कमल निशान को वोट दिया है.

कासगंज में पीएम मोदी कर रहे जनसभा...

कासगंज में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा हो रही है. इस बीच उन्होंने कासगंज की जनता को नमन करके डबल इंजन की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहे कि प्रदेश में विकास कार्य 2017 के बाद बहुत तेजी से हुआ है. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अयोध्या में लताजी के नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

शाहजहांंपुर में अमित शाह ने सपा का बताया 'अर्थ'

शाहजहांपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनसभा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सपा का अर्थ बताते हुए कहा कि सपा सरकार में सिर्फ परिवार का ही भला सोचा जाता था. उन्होंने सपा का मतलब परिवारवादी कहा. इससे पहले वे बरेली में जनसभा कर रहे थे. इस बीच उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर खूब जुमले किए. वहीं, दावा किया कि पहले चरण के मतदान में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

रामपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश की रैली का आयोजन

बरेली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के खिलाफ जनसभा में जमकर नारेबाजी की. इसके तुरंत बाद ही रामपुर में सपा और रालोद की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'यह कोई साधारण चुनाव नहीं है. इस चुनाव के जरिए लोग संविधान बचाने के लिए सपा के पक्ष में वोट करें.'

बरेली में अमित शाह की जनसभा, सपा पर करारा प्रहार 

बरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनसभा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर खूब जुमले किए. वहीं, दावा किया कि पहले चरण के मतदान में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

कासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा

कासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में सपा की पूर्व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस बीच कहा, इत्र वाले मित्र का घर भाजपा के बुल्डोजर ने ढूंढ निकाला. बीजेपी ने 2017 में सरकार बनते ही 17 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया.

बीएसपी ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची 

Up Chunav 2022 Live News: यूपी चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लाए अमेरिकी कनेक्शन, ट्वीट हुआ Viral
Up chunav 2022 live news: यूपी चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लाए अमेरिकी कनेक्शन, ट्वीट हुआ viral 1

बीएसपी की ओर से छठे चरण की सूची जारी की गई है. शुक्रवार को जारी की इस लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा समीकरण देखने को मिल रहा है.

किसानों को कुचलने वाले को खुलेआम घूमने दिया जा रहा- अखिलेश

बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, किसानों को कुचलने वाले को खुलेआम घूमने दिया जा रहा, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि खुशहाली, तरक्की, विकास के लिए वोट करें, 300 यूनिट बिजली फ्री होगी,सिंचाई मुफ्त होगी, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा.

यूपी से माफियाओं को खत्म किया गया- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बरेली के भोजीपुरा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी से माफियाओं को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि, पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था, बीजेपी की सरकार में माफियाओं को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि अतीक, आजम और मुख्तार सब जेल में हैं

 EVM मशीन से संबंधित वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान

पहले चरण के चुनाव के दौरान EVM मशीन से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मामले का संज्ञान लिया गया है. जिलाधिकारी जसप्रीत कौर ने कहा कि कैराना क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में एक रिजर्व EVM मशीन रखी हुई थी, मौके पर SDM और CO को भेजा गया और अब मशीन को वेयर हाउस पहुंचाया गया है.

राकेश टिकैट का बड़ा बयान

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ''2013 का परिणाम ट्रायल था. ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है. जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं.'

भजपा विधायक हुए बागी

बलिया की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) के विधायक रहे सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP जॉइन कर ली है. अब सुरेंद्र सिंह इसी दल के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

दूसरे चरण की तैयारी तेज, रैली कहां-कहां?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ कासगंज की पटियाली में रहेंगे मौजूद.

  • अखिलेश यादव और जयंत रामपुर में करेंगे सपा-रालोद का संयुक्त चुनाव प्रचार.

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित.

दूसरे चरण में 55 में से 29 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील

एडीआर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 55 में से 29 यानी 53 परसेंट संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

दूसरे चरण में दागी उम्मीदवारों पर एक नजर...

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने यूपी इलेक्शन 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों पर रिपोर्ट जारी की है. 55 विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के दूसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आज़म खान हैं. उन पर 87 मामले हैं. दूसरे स्थान पर चमरौआ से समाजवादी पार्टी के नासीर अहमद खान हैं. उन पर 30 मामले और तीसरे स्थान पर सपा के स्वार विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान हैं.

दूसरे चरण में यूपी के इन जिलों में होगा मतदान

14 फरवरी को यूपी के दूसरे चरण के चुनाव में बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदर्की, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलाक, धनौरा, नौगांव सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीट पर चुनाव होगा.

पहले चरण के चुनाव पर एक नजर...

यूपी में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान आयोजित किया गया था. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में लग गए थे. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान एक से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. इसके बावजूद कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ.

दूसरे चरण के लिए ताबड़तोड़ दौरे...

सभी राजनीतिक दलों की ओर से अब दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अलग-अलग जिलों में चुनावी जनसभाओं में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें