UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले सूबे की सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ओक दूसरे पर जमकर अपने शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने बयान से तड़का लगा दिया है. यूपी चुनाव में आज ममता बनर्जी की एंट्री होते ही उन्होंने अपने चिर परचित अंदाज में विरोधियों को खासकर भाजपा को निशाने पर लिया. ममता बनर्जी ने एक तरफ अखिलेश यादव के लिए वोट मांगा तो दूसरी तरफ यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे ओवैसी पर बड़ा बयान दिया.
#WATCH | Lucknow: West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee throws a football to the public as she holds a press conference with SP chief Akhilesh Yadav, in support to the party for #UttarPradeshElections pic.twitter.com/aDu0pDjIOr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2022
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी ‘खेला होबे’ और ‘अखिलेश यादव जीतबे’. बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘खेला होबे’ का नारा काफी लोकप्रिय रहा था. वहीं ममाता बनर्जी ने भाजपा और सीएम योगी के अलावा हैदराबाद से सांसद और AIMIM के चीफ ओवैसी को पर भी तंज कसा.
Also Read: UP Chunav: भाजपा की चुनावी वादों में ‘लव जिहाद’ भी शामिल, 10 साल की सजा और लगेगा एक लाख का जुर्माना
वहीं ममाता बनर्जी से जब ओवैसी को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ”क्या आप लोग ऐसा ऐसा नाम लेते हैं, मैं पहचानती नहीं. वो बीजेपी को पूछा ना बीजेपी का साथी है.’ वहीं ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘आप सभी मिलकर अखिलेश को वोट दीजिए और जितवाइए। मैं जयंत चौधरी, किसान नेताओं, जाट नेताओं, दलित नेता, मॉइनॉरिटी-मुस्लिम, ओवैसी, सबसे कहेंगे कि सब साथ मिल जाओ, सब मिल जाओगे तो बीजेपी भाग जाएगी, आप यूपी से हटा दो तो हम देश से हटा देंगे.