UP Chunav 2022: प्रयागराज के हंडिया हरिया बाजार स्थित सपा कार्यालय में लोगों को नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सपा की झंडी और टोपी लगाए तमाम कार्यकर्ता सीढ़ियों से उतर रहे हैं. नीचे खड़ा व्यक्ति उन्हें नोट बांट रहा है. मामला प्रकाश में आते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.
निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तीन सपा नेता समेत 12 पर मुकदमा
सपा कार्यालय में खुलेआम नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की भनक जिला प्रशासन को लगी. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तत्काल हंडिया थाने में तीन सपा के स्थानीय नेता रमाकांत विश्वकर्मा, सपा हंडिया विधानसभा अध्यक्ष, अभिमन्यु यादव, भवन यादव सहित 12 अज्ञात के खिलाफ अचार संहिता उलंघन की धाराओं में FIR दर्ज की गई.
बसपा छोड़कर सपा में आए हैं हाकिम लाल बिंद
गौरतलब है की चुनाव से कुछ माह पहले बसपा छोड़ सपा में आए हाकिम लाल बिंद हंडिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. सभा से हकीम लाल को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं में असंतोष देखा गया था.