Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जहां पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए केवल 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे है.
अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए अभी कुछ विधानसभाओं पर सपा, रालोद, बसपा, कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. पहले चरण के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया. नामांकन के लिए प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थीं.
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज पहले दिन 7 विधानसभाओं से 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. इन लोगों में कुछ ही घोषित प्रत्याशी थे, बाकी ने अभी टिकट की आस में नामांकन पर खरीदे हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: इन तारीखों में इतने बजे प्रत्याशी करें नामांकन, जीत के लिए है ये हैं अतिशुभ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि 7 विधानसभा से 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. आज लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी. इशका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण भी हो सकता है. आगे भी लोग आने की उम्मीद है.
-
कोल(3) – कांग्रेस 1, बसपा 1, निर्दलीय 1
-
शहर(8) – बसपा 1, भाजपा 2, संयुक्त विकास पार्टी 1, शिवसेना 1, आप 1, स्वतंत्रत जनता राज पार्टी 1, निर्दलीय 1
-
अतरौली(3) – बसपा 1, निर्दलीय 2
-
छर्रा(5) – आप 1, बसपा 1, निर्दलीय 3
-
बरौली(4) – बसपा 1, कांग्रेस 1, निर्दलीय 2
-
खैर (2) – आप 1, बसपा 1
-
इगलास (12)- रालोद 7, लोकदल 1, बसपा 1, कांग्रेस 1, निर्दलीय 2
अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए 14 जनवरी से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन करने की शुरुआत है. 21 जनवरी तक नामांकन किए जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 जनवरी तक नाम वापस कर सकते हैं. 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में नामांकन के कारण 21 जनवरी तक रूट डायवर्ट
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़