13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: चढ़ने वाला है यूपी की सियासी पारा, आने वाले पांच दिनों में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

UP Chunav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.वहीं अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से तीन दिन पहले 22 फरवरी को प्रयागराज आएंगे.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद किया.तीसरे चरण का मतदान निपटने के साथ ही चौथे और पांचवें चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. ऐसे में आने वाले पांच दिनों में यूपी में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं.

पीएम मोदी और अमिक शाह की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान दो जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. 22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, समझाया BABA का मतलब
अखिलेश यादव 22 को करेंगे सभा

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से तीन दिन पहले 22 फरवरी को प्रयागराज आएंगे. अखिलेश यादव प्रयागराज के करछना विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे. अखिलेश 22 फरवरी को अपने विशेष विमान से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर 11: 15 पर प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 22 तारीख को प्रयागराज और चित्रकूट जिले की विधानसभा सीटों के साथ ही पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ को भी साधने की कोशिश करेंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 23 फरवरी को उत्तरी विधानसभा में रोड शो करेंगे और दक्षिणी में जनसभा करेंगे. इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे. बता दें कि . प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 61 सीट पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान है. वहीं, प्रचार 25 फरवरी शाम 6 बजे थम जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें