12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी की लड़ाई साइकिल और आतंकवाद पर आई, पीएम के वार पर अखिलेश यादव का पलटवार

UP Chunav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर अब तक का सबसे बड़ा और गंभीर हमला कर डाला. उन्होंने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को आतंकवाद से जोड़ दिया.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद किया.तीसरे चरण का मतदान निपटने के साथ ही चौथे और पांचवें चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. वहीं रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर अब तक का सबसे बड़ा और गंभीर हमला किया तो अखिलेश यादव का भी उसपर पलटवार आया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर अब तक का सबसे बड़ा और गंभीर हमला कर डाला. उन्होंने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को आतंकवाद से जोड़ दिया. पीएम ने कहा कि इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. अब पीएम मोदी के इस बयान पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल.. सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल.. महंगाई का उसपर असर नहीं, सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल.. साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है.”

गौरतलब है कि हरदोई में पीएम मोदी साइकिल के सहारे अखिलेश को चुनावी चक्रव्यूह में घेर रहे थे तो योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी में मुस्लिम तुष्टिकरण और दंगों का जिक्र कर रहे थे. चुनाव के बीच अहमदाबाद की आतंकी घटना के आसरे अखिलेश की पार्टी निशाने पर है आतंकियों के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के आरोप भी लग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें