16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव, रोमांचक हुई यूपी की सियासी जंग, सीएम योगी के बाद सपा प्रमुख भी मैदान में

Akhilesh Yadav To Contest Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासी जंग दिलचस्प होती जा रही है. सीएम योगी के बाद अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Akhilesh Yadav To Contest Election: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडेंगे. उनके पास दो तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है. आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासी जंग दिलचस्प होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और अब अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने चुनाव लड़ने की बात पर मुहर भी लगा सकते हैं. अखिलेश यादव फिलहाल लोकसभा सांसद हैं और अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता छोड़नी होगी.

Also Read: UP Elections: चुनाव में चाच-भतीजे की जोड़ी करेगी कमाल! 5 साल बाद अखिलेश से मिलने सपा दफ्तर पहुंचे शिवपाल

बता दें कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में कई दलों के साथ गठबंधन किया है जिसमें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) शामिल हैं. वहीं ऐसी भी खबर है कि अखिलेश यादव की छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं. बीते काफी दिनों से अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबर चल रही थी, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन आज अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है. अपर्णा 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें