16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.

UP Chunav 2022 Second Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी यानी आज है. इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर खास व्यवस्था की हुई है.

दूसरे चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

  1. सहारनपुर

  2. बिजनौर

  3. मुरादाबाद

  4. सम्भल

  5. रामपुर

  6. अमरोहा

  7. बदायूं

  8. बरेली

  9. शाहजहांपुर

Also Read: UP Chunav 2022: हैदर अली खान कौन हैं? जो रामपुर की स्वार सीट पर अब्दुल्लाह आजम खान को देंगे टक्कर
यूपी चुनाव के दूसरे चरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

  • मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.

  • वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

  • दूसरे चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.

  • दूसरे चरण में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं.

  • दूसरे चरण के चुनाव में कुल 23,404 मतदेय स्थल और 12,544 मतदान केन्द्र हैं.

  • मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश निर्वाचन आयोग की तरफ से दिये गये हैं.

  • आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.

  • इसके अलावा, 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2,806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 586 प्रत्याशियों के नाम और सीट
50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा

मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा. इसके साथ ही वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.

मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5,591 भारी वाहन, 4,381 हल्के वाहन और 1,03,860 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं. मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: वीवीपैट मशीन क्या है, निष्पक्ष चुनाव कराने में किस तरह करती है मदद?
पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए जनपदों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. द्वितीय चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 127 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें