24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सातवें चरण के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम, इन बूथों पर रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर

सातवें और अंतिम चरण का चुनाव सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच होगा. चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ सभी तैयारी कर ली हैं.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सातवें और अंतिम चरण का चुनाव सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच होगा. चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ सभी तैयारी कर ली हैं. अंतिम चरण के चुनाव में दो जिले ऐसे हैं जोकि नक्सल प्रभावित माने जाते हैं. इसके अलावा अंतिम चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में प्रशासन कहीं से किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

संवेदनशील विधानसभाओं पर पुलिस की पैनी नजर

दरअसल, 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. इस दौरान पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. ऐसे में प्रशासन ने सभी संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के नजरिए से चाक चौबंद इंतजाम कर लिए हैं.

दबंग छवि के प्रत्याशियों पर रखी जा रही नजर

9 जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके अलावा दबंग छवि के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है. दरअसल इन तीनों जिलों को आंशिक तौर पर नक्सल प्रभावित माना जाता है.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का रहेगा सख्त पहरा

तीनों जिलों में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का सख्त पहरा रहेगा. इसके अलावा स्थानीय पुलिस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत जांच की जाएगी. सभी बूथों पर पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों का पहरा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें