UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं. सत्ता में वापसी को बेकरार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहले योगी कैबिनेट और फिर बीजेपी के विधायकों में सेंध लगाई. उसके बाद बारी बीजेपी (BJP) की थी और उसने भी बखूबी बदला लिया. भाजपा ने पिछले दिनों कई समाजवादी पार्टी के नातओं को अपने साथ जोड़ा तो वहीं अब सपा के घोषित प्रत्य़ाशी को ही टिकट दे दिया है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर की. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.
भाजपा ने समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को शाहजहांपुर के तिलहर से प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले शाहजंहापुर से सपा ने सलोना कुशवाह (Salona Kushwaha) को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जानकारी के मुताबिक सलोना कुशवाहा तिलहर में काफी सक्रिय थी और यहीं से अपना टिकट चाहती थी पर सपा ने उन्हें शाहजंहापुर से प्रत्याशी बना दिया. इस बात से सलोना काफी नाराज थी और उन्होंने फिर भाजपा का दामन थाम लिया था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सलोना कुशवाहा ने कहा कि अखिलेश यादव को कोयला और हीरे की पहचान भी नहीं है.
भाजपा में शामिल होने के बाद सलोना कुशवाहा ने कहा कि सपा में महिला की कोई भी कद्र नहीं है. वह कई सालों से समाजवादी पार्टी के लिए काम करती रहीं. जब मौका आया तो सपा ने उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया. बता दें कि तकरीबन साल भर से समाजवादी पार्टी से तिलहर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए मेहनत कर रहीं पर सपा ने उन्हें शाहजंहापुर चुनावी मैदान में उतार दिया. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav) को भी भजपा ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने उन्हें सिरसागंज सीट से पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है.