20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 में अजब-गजब रंग, सपा की घोषित प्रत्याशी को भाजपा ने दे दिया टिकट

UP Chunav 2022: पूर्व सपा नेता सलोना कुशवाहा को तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं. सत्ता में वापसी को बेकरार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहले योगी कैबिनेट और फिर बीजेपी के विधायकों में सेंध लगाई. उसके बाद बारी बीजेपी (BJP) की थी और उसने भी बखूबी बदला लिया. भाजपा ने पिछले दिनों कई समाजवादी पार्टी के नातओं को अपने साथ जोड़ा तो वहीं अब सपा के घोषित प्रत्य़ाशी को ही टिकट दे दिया है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर की. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.

भाजपा ने समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को शाहजहांपुर के तिलहर से प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले शाहजंहापुर से सपा ने सलोना कुशवाह (Salona Kushwaha) को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जानकारी के मुताबिक सलोना कुशवाहा तिलहर में काफी सक्रिय थी और यहीं से अपना टिकट चाहती थी पर सपा ने उन्हें शाहजंहापुर से प्रत्याशी बना दिया. इस बात से सलोना काफी नाराज थी और उन्होंने फिर भाजपा का दामन थाम लिया था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सलोना कुशवाहा ने कहा कि अखिलेश यादव को कोयला और हीरे की पहचान भी नहीं है.

Also Read: UP Chunav 2022: मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव और अदिति सिंह को भाजपा ने यहां से उतारा चुनावी मैदान में

भाजपा में शामिल होने के बाद सलोना कुशवाहा ने कहा कि सपा में महिला की कोई भी कद्र नहीं है. वह कई सालों से समाजवादी पार्टी के लिए काम करती रहीं. जब मौका आया तो सपा ने उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया. बता दें कि तकरीबन साल भर से समाजवादी पार्टी से तिलहर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए मेहनत कर रहीं पर सपा ने उन्हें शाहजंहापुर चुनावी मैदान में उतार दिया. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav) को भी भजपा ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने उन्हें सिरसागंज सीट से पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें