21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: अमित शाह की काशी में 12 नवंबर को मैराथन मीटिंग, पदाधिकारियों से लेंगे फीडबैक

बैठक में गृहमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश संगठन प्रभारी राधे मोहन सिंह समेत करीब 650 पदाधिकारी शामिल होंगे.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को बड़ा लालपुर के टीएफसी सभागार में यूपी के सभी विधानसभा के प्रमुख प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में गृहमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश संगठन प्रभारी राधे मोहन सिंह समेत करीब 650 पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा होगी और कई निर्णय लिए जाएंगे.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021 LIVE: अयोध्या को दिवाली गिफ्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 661 करोड़ की योजनाओं की सौगात

कुछ दिनों पहले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बैठक की थी. अब, काशी में अमित शाह बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में कई विधायकों और प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. पार्टी के मुताबिक टीएफसी सभागार में 75 जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश स्तर के मंत्री मंत्री और महामंत्री, 403 विधानसभा के प्रभारी, काशी, अवध, ब्रज, गोरखपुर, कानपुर, बुंदेलखंड, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष की 12 नवंबर को कई चरणों में बैठक होगी. इसके बाद गृह मंत्री रात्रि विश्राम करेंगे.

काशी में बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ में कार्यक्रम में भाग लेने रवाना होंगे. दो दिनों तक चलने वाली मीटिंग विधानसभा के सभी प्रमुख प्रभारियों के साथ होने जा रही सबसे बड़ी बैठक है. सीएम योगी आदित्यनाथ 12 नवंबर को एयरपोर्ट से गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करने के पूरे दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे. अमित शाह 12 नवंबर को संगठन से जुड़े बैठक में शामिल होने के बाद 13 नवंबर को हिंदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे

काशी धर्म की राजधानी ही नहीं, चुनाव के मद्देनजर बहुत खास है. अगर बात काशी की करें तो यह बहुत महत्वपूर्ण है. काशी क्षेत्र बीजेपी के लिए बहुत ही अहम रहा है. काशी में 16 लोकसभा और 71 विधानसभा सीटें आती हैं. पिछले चुनाव में विधानसभा के काशी क्षेत्र से 55 सीटें बीजेपी ने जीती थी और लखनऊ की सत्ता पर काबिज हुई थी. एक बार फिर बीजेपी ने मिशन काशी की शुरुआत कर दी है. इसको देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का काशी में होने वाला दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें