Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को भाजपा के कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल और मीरगंज विधानसभा से बसपा प्रत्याशी कुंवर भानु प्रताप सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. भाजपा प्रत्याशी पर सभा में अधिक भीड़ जुटाने का आरोप है, जिसके चलते भवन मालिक समेत तमाम लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी के काफिले में गाड़ियों में अनुमति से अधिक लोग बैठे पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया.
बसपा के मीरगंज विधानसभा प्रत्याशी कुंवर भानु प्रताप सिंह शनिवार को शाही-शेरगढ़ मार्ग पर स्थित डेलपुर गांव के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान फ्लाइंग स्कोर्ट प्रभारी प्रवीण सिंह अचार संहिता के चलते चौपहिया वाहनों में अवैध धन एवं शस्त्र सामग्री से संबंधित चेंकिग कर रहे थे. उन्होंने बसपा प्रत्याशी की गाड़ियों का काफिला रोक लिया. वह अपनी 6 गाड़ियों के काफिले से निकल रहे थे. चेकिंग के दौरान सभी गाड़ियों में अनुमति से अधिक लोग बैठे थे.
इस पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ शेरगढ़ थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने एक फरवरी को जोगी नवादा के केसरी भवन में बिना अनुमति के सभा की थी. इसमें 200 से अधिक लोगों की भीड़ थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
Also Read: UP Election 2022: जेल में बंद विधायकों की पत्नियों को सपा-कांग्रेस और BJP ने दिया टिकट, देखें लिस्ट
इसके बाद फलाइंग स्कोर्ट के प्रभारी राणा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल की सभा के वीडियो की जांच की. जांच में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल, भवन स्वामी एमएल मौर्य, शिवकुमार, अर्जुन सिंह, रामबहादुर सिंह समेत तमाम लोगों पर महामारी अधिनियम और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बिना अनुमति के हुई सभा में बच्चे भी बड़े संख्या में थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद