उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से इसको लेकर तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि पहली सूची में करीब 30-40 उम्मीदवारों का नाम हो सकता है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख और महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी कर चुके हैं. जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जोन स्तर से फीडबैक लिया जाएगा और फिर नामों का ऐलान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है.
कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इस बार पार्टी युवा और महिलाओं को अधिक से अधिक टिकट देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर भी विशेष तैयारी की गई है. हमने सभी विधानसभा सीटों से आवेदन मंगाए हैं और उसका संकलन कर हम समीक्षा कर रहे हैं.
सीटिंग विधायकों का नाम तय- बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में सीटिंग विधायकों का नाम आना तय माना जा रहा है. वहीं कांग्रेस विधायकों के अलावा कुछ पूर्व सांसद और सांसद प्रत्याशियों को भी टिकट दिया जा सकता है. इसको लेकर भी कांग्रेस की तैयारी चल रही है.
बताते चलें कि यूपी में साल 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. इस बार कांग्रेस पार्टी राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दी है, जिसके बाद पार्टी में कैंडिडेट सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई थी.