UP Election 2022: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया है. मायावती के बयान पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की आलोचना करने के बजाय मायावती को दिल्ली की झुग्गियों में जाकर केजरीवाल सरकार के अच्छे कामों को देखना चाहिए. केजरीवाल सरकार दिल्ली में बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है.
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने सरकारी स्कूलों में बाबा साहब के संविधान को पढ़ाने का फैसला लिया. पहले दिल्ली के जिन सरकारी स्कूलों में बच्चों को टाट-पट्टी पर बैठना पड़ता था, टॉयलेट तक नहीं थे, आज उन स्कूलों में AC है. स्विमिंग पूल और खेल के मैदान भी बन गए हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: मायावती ने फूंका चुनावी बिगूल, लॉ एंड ऑर्डर पर योगी सरकार को घेरा, जनता से की ये अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जवाबी हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा, योगी जी कह रहे थे कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि मोदी सरकार हमें ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करा रही थी. दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक दिल्ली के नागरिकों के लिए ऑक्सीजन की लड़ाई लड़ रही थी. यही कारण है कि भाजपा को झूठ का सहारा लेना पड़ा.
Also Read: UP Election 2022 से पहले सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोविड महामारी एक्ट में दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस
‘आप’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, हम पर सवाल उठाया जाता है कि हमने अयोध्या से अपने कार्यक्रम की शुरुआत क्यों की? प्रभु श्री राम पर भाजपा का पेटेंट है क्या? पहले भाजपा को चंदा चोरी और जमीन खरीद में हुए घोटाले का जवाब देना चाहिए.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा कि क्या पहले हत्या का कोई अभियुक्त टीवी पर इंटरव्यू देते देखा गया था ? धारा 302 के किसी आरोपी को पुलिस बयान देने के लिए बुलाती है या गिरफ्तार करती है? देखना होगा कि योगी आदित्यनाथ की पुलिस सिर्फ पूछताछ की औपचारिकता निभा रही है या मंत्री के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी भी करती है.
Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: जिस लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिलना था टिकट, वहीं लिया पंगा
नवजोत सिंह सिद्धू पर संजय सिंह ने कहा कि जब जांच शुरू होने का ऐलान हो गया, तब सिद्धू यह कह कर अनशन पर बैठ गए कि जब तक जांच शुरू नहीं हो जाती, तब तक मैं अनशन करुंगा.
(रिपोर्ट- काविश अजीज, लखनऊ)