Prayagraj News: भाजपा ने लंबी खींचतान के बाद इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से रविवार रात निवर्तमान विधायक हर्षवर्धन वाजपेई को प्रत्यासी घोषित कर दिया. वहीं, कोरांव विधानसभा से बीजेपी ने आरती कोल की जगह राजमणि कोल को मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही एनडीए कि गठबंधन पार्टी अपना दल एस ने प्रतापपुर से पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया है.
बीजेपी ने कोराव से आरती कॉल को पहले प्रत्याशी घोषित किया था. आखरी सभा में आरती कॉल की जगह राजमणि कोर को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. हालांकि, राजमणि कोल ही वर्तमान समय से कोराव से निवर्तमान विधायक हैं. वहीं प्रतापपुर से अपना दल प्रत्याशी राकेशधर त्रिपाठी पूर्व में बसपा सरकार में शिक्षामंत्री और हंडिया से विधायक रह चुके है.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में पांचवें चरण में मतदान होने हैं. 1 तारीख से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 8 तारीख तक चलनी है. ऐसे में अब नामांकन की प्रक्रिया महज 2 दिन और चलने हैं. 8 फरवरी को नामांकन का आखरी दिन है. 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. और 11 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित है. 27 फरवरी को मतदान होने हैं और फरवरी को परिणाम आएंगे.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी