18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: झांसी में CM योगी आदित्यनाथ बोले- बुंदेलखंड में पानी की कमी से नहीं रुकेगी किसी की शादी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बुंदेलखंड में चुनाव प्रचार का दामन थामते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या के चलते कोई अपनी बेटी जल्दी नहीं देना चाहता.

CM Yogi Adityanath Jhansi Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बुंदेलखंड में चुनाव प्रचार का दामन थामते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या के चलते कोई अपनी बेटी जल्दी नहीं देना चाहता. मगर भाजपा की सरकार बनने पर अब यहां पानी की कमी से किसी की शादी नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बुंदेलखंड के विकास के लिए जितना प्रयास किया उतना पहले की किसी सरकार ने नहीं सोचा.


‘क्या ये काम सपा, बसपा, कांग्रेस करा पाएगी?’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कहा, ‘ये समाजवादी नहीं परिवारवादी तो थे ही वास्तव में ये तमंचावादी भी थे.’ उन्होंने कहा कि हमने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है. ये प्रदेश के विकास के अपशकुन हैं. इन्हें जितना दूर करोगे प्रदेश का विकास भी उतना ही तेज होगा. उन्होंने वैक्सीन का विरोध करने वालों पर तंज किया कि यूपी की जनता बढ़-चढ़कर मतदान कर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें. उन्होंने जनसभा में नारा लगवाया कि पहले मतदान फिर जलपान. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में विश्वनाथ धाम और चित्रकूट धाम का निर्माण सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही करा रही है. क्या ये काम सपा, बसपा, कांग्रेस करा पाएगी?

Also Read: Union Budget 2022: केन-बेतवा नदी से बुझेगी सूखे बुंदेलखंड की प्यास, आम बजट में बुंदेलों को क्या मिला खास?
‘खनन माफिया, भूमाफिया हावी थे’

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी नियम बना दिए गए हैं. ये कोई सपा-बसपा की सरकार नहीं है कि कोई लेनदेन हो. पांच साल पहले इस बुंदेलखंड क्षेत्र की क्या स्थिति थी, यहां खनन माफिया, भूमाफिया हावी थे, पेशेवर अपराधी और डकैतों का एक साम्राज्य चलता था. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी, इन पांच वर्षों में हर बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर रही है, बिना भय और आतंक के स्कूल जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि बुंदेलखंड के विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया है भाजपा की सरकार ने. इस बुंदेलखंड में लोग कहते थे पानी नहीं आज हम हर घर पानी लेकर आ गए हैं. हर गांव और हर घर पेयजल की स्कीम बन गई है. अर्जुन सहायक परियोजना से पांच जनपद सीधे से लाभान्वित होने वाले हैं. अब केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें