मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने लोगों के हकों पर डकैती डालने का प्रयास किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी चाहती है कि सभी को उनके अधिकार और संसदीय योजनाओं का लाभ मिले. हम तुष्टीकरण की राजनीति का अंत करेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को गुमराह करने और आपसी दरार को बढ़ाने की कोशिश करने वालों का पर्दाफाश हो गया है. जब वे सत्ता में थे, उन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया. उनका मकसद सामाजिक विकास नहीं था, जिससे जनता का उनसे मोहभंग हो गया.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को गुमराह करके, जाति विद्वेष करके आपसी खाई गहरा करने का प्रयास करते थे, वे बेनकाब हुए हैं क्योंकि उन्होंने योजनाओं का लाभ गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों को नहीं दिया.
सीएम योगी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर भी पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
अयोध्या के बाद सीएम योगी वाराणसी पहुंचे. यहां वे बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत की.