UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी जिले में कुल आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें से पांच महिलाएं हैं. जैसा कि कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने चुनाव से पहले ही महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की बात कही थी, उसे टिकट वितरण के समय भी तवज्जो मिलती नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में 40% महिलाएं और 40% युवा। पार्टी ने कई पीड़ित और संघर्षशील महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। #आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/V6pTXP5315
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 13, 2022
प्रतापगढ़ जिले से कांग्रेस ने सिटिंग विधायक आराधना सिंह (मोना) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. बाबागंज से बीना रानी (SC) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, प्रतापगढ़ सदर सीट से नीरज तिवारी चुनाव लड़ेंगे. कुंडा समेत अन्य 4 सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया छह बार से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं.
कांग्रेस ने प्रयागराज जिले में शहर उत्तरी विधानसभा छोड़कर अन्य तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारा है. शहर उत्तरी विधानसभा में अनुग्रह नारायण सिंह का नाम पहले ही तय हो गया था. वहीं, फाफामऊ विधानसभा से कांग्रेस ने दुर्गेश पांडे (महिला), शहर दक्षिणी विधानसभा से अल्पना निषाद (महिला), बारा विधानसभा से मंजू संत (SC- महिला) को उम्मीदवार बनाया है.
कौशांबी जिले की बात करें तो यहां की मंझनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अरुण कुमार विद्यार्थी (SC) को मैदान में उतारा है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज