13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: गुलशन यादव पर हमले से अखिलेश यादव नाराज, बोले- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते

कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दौरान हमले की खबरें आई. इसको लेकर सपा ने जनसत्ता दल (लो) और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर जोरदार हमला किया. वहीं, अखिलेश यादव ने भी गुलशन यादव पर हमले के बाद नाराजगी व्यक्त की.

UP Election Fifth Phase Voting Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग रविवार को 12 जिलों की 61 सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू हुई. कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायत आई. दूसरी तरफ कुंडा से हिंसा की खबरें भी सामने आई. दरअसल, कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दौरान हमले की खबरें आई. इसको लेकर सपा ने जनसत्ता दल (लो) और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर जोरदार हमला किया.

अखिलेश यादव ने घटना पर जताई नाराजगी

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले को लेकर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!. सपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को गुलशन यादव पर हमले की दी और कार्रवाई की मांग की.

Also Read: UP Election 2022: प्रतापगढ़ के कुंडा में राजा भैया के लिए जीत मुश्किल, गुलशन यादव के दावे में कितना दम?
चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गुलशन यादव पर हमले की शिकायत पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी का बयान भी सामने आया. उन्होंने बताया कि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की घटना का संज्ञान लिया गया है. मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यह बयान सपा प्रतिनिधिमंडल की शिकायत के बाद सामने आया. वहीं, कुंडा क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च करके तनाव को खत्म करने की कोशिश भी की.

Also Read: Pratapgarh Vidhan Sabha Chunav: कुंडा में SP प्रत्याशी गुलशन से मारपीट, कई बूथ पर EVM खराब, वोटिंग 33.72%
1993 से लगातार जीत रहे राजा भैया…

कुंडा में पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सुबह 11 बजे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की खबर आई. सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने आरोप लगाया कि उन पर जानलेवा हमला हुआ. राजा भैया के लोगों ने उन पर हमला किया. हवाई फायरिंग के साथ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. गुलशन यादव ने आरोप लगाया कि अपनी हार से राजा भैया बौखला गए हैं. बता दें कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लो) के टिकट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उतरे हैं. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से चुनाव जीते हैं. वहीं, राजा भैया के खिलाफ सपा ने उनके पुराने करीबी गुलशन यादव को टिकट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें