20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: बागी कही जाने वाली बलिया की सातों विधानसभा सीट पर हैं रोचक समीकरण, जानें किसके पक्ष में जनता?

देश को चंद्रशेखर जैसा प्रधानमंत्री देने वाले बलिया का सियासी मिजाज बड़ा उतार-चढ़ाव वाला है. यहां कुल 7 विधानसभा सीट हैं. उनके नाम हैं बलिया नगर, फेफना, बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड और रसड़ा. सात चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया भी शामिल है.

Ballia Assembly Election : उत्तर प्रदेश में बलिया और बलिया की बगावत काफी चर्चा में रहती है. यहां के राजनीतिक समीकरण भी काफी रोचक होते हैं. यह जिला पूर्वी छोर का सबसे अंतिम जनपद है. देश को चंद्रशेखर जैसा प्रधानमंत्री देने वाले बलिया का सियासी मिजाज बड़ा उतार-चढ़ाव वाला है. यहां कुल 7 विधानसभा सीट हैं. उनके नाम हैं बलिया नगर, फेफना, बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड और रसड़ा. सात चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया भी शामिल है.

361-बलिया नगर विधानसभा सीट

इस बार बलिया नगर काफी वीआईपी हो चुकी है. कारण, भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को यहां से टिकट दिया है. उनकी पत्नी स्वाति सिंह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. हालांकि, लखनऊ के सरोजिनी नगर से उनका टिकट कट चुका है. वहीं, सपा ने पूर्व मंत्री नारद राय, बसपा ने शिवदास वर्मा मदन व कांग्रेस ने ओमप्रकाश तिवारी को उतारा है. वीआईपी ने भाजपा के बागी जितेंद्र तिवारी को टिकट दिया है. आप से अजय राय उम्मीदवार हैं. यहां ब्राह्मणों की संख्या ज्यादा है.

363-बैरिया विधानसभा सीट

मौजूदा विधायक सुरेन्द्र सिंह की जगह भाजपा ने यहां से बलिया नगर के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट दिया है. सपा ने फिर पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल को टिकट दिया है. बसपा ने सपा के बागी सुभाष यादव और कांग्रेस ने सोनम बिंद को उतारा है. वीआईपी ने भाजपा के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह को उतारा है.

357-बेल्थरा रोड (सुरक्षित) विधानसभा सीट

एकमात्र सुरक्षित सीट से मौजूदा विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट काटकर भाजपा ने बसपा से आए छट्ठू राम को मैदान में उतारा है. बसपा ने भाजपा से आए प्रवीण प्रकाश को टिकट दिया है. सपा की सहयोगी सुभासपा ने गोरखपुर जिले के निवासी हंसु राम को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी गीता गोयल पर दांव लगाया है. इंटर कालेज के प्रबंधक अनूप हेमकर और बिन्नू वर्मा सपा-भाजपा में भितरघात की आशंका जता रहे हैं. अनूप कहते हैं, राजभर मत निर्णायक हो सकते हैं.

358-रसड़ा विधानसभा सीट

इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक उमाशंकर सिंह को बसपा ने फिर उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने बसपा-कांग्रेस से होते हुए पार्टी में आए पूर्व सांसद बब्बन सिंह को टिकट दिया है. सपा से महेन्द्र चौहान मैदान में हैं, कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी ओमलता पर दांव लगाया है. व्यापारी श्याम कृष्ण गोयल का मानना है कि विधायक की छवि व विकास बड़ा मुद्दा है. दूसरी ओर सपा-सुभासपा गठबंधन की नजर जातीय गोलबंदी पर है.

362-बांसडीह विधानसभा सीट

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी एक बार फिर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने केतकी सिंह पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के पौत्र पुनीत पाठक व बसपा से मानती राजभर को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के बागी अजय शंकर पांडे कनक को वीआईपी ने टिकट दिया है. आप से सुशांत पाठक मैदान में हैं. यहां के चुनाव में राजभर व निषादों का वोट चुनाव का फैसला करने में कारगर माना जाता है.

360-फेफना विधानसभा सीट

भाजपा ने दूसरी बार यहां से विधायक उपेंद्र तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, बसपा ने कमलदेव सिंह यादव और कांग्रेस ने जैनेंद्र पांडे मिंटू को मौका दिया है. वीआईपी ने विवेक सिंह कौशिक व जदयू ने भाजपा के बागी अवलेश सिंह को टिकट दिया है. यहां ओबीसी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

359-सिकंदरपुर विधानसभा सीट

भाजपा ने मौजूदा विधायक संजय यादव को दोबारा टिकट दिया है. सपा ने पूर्व मंत्री मो. रिजवी, बसपा ने संजीव वर्मा व कांग्रेस ने बृजेश सिंह गाट को प्रत्याशी बनाया है. आप के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भी उम्मीदवार हैं जबकि वीआईपी ने भाग्यमनी को मौका दिया है. यहां सवर्ण मतों की अधिकता कही जाती है.

इन विधानसभा सीट पर होगा 3 मार्च को मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.

56 विधानसभा सीट पर होगा मतदान

277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (सुरक्षित), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (सुरक्षित), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (सुरक्षित), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (सुरक्षित), 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (सुरक्षित), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (सुरक्षित), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच, 322-गोरखपुर शहर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहज़नवा, 325-खज़नी (सुरक्षित), 326-चौरी-चौरा, 327-बांसगांव (सुरक्षित), 328-चिल्लूपार, 329-खड््डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाज़िलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (सुरक्षित), 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (सुरक्षित), 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (सुरक्षित), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें