17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election Live Updates: यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान

UP Election 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय आ गया है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ..

लाइव अपडेट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग आज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग आज है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

गोंडा डीएम मार्कंडेय शाही हटाये गए

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में गोंडा के जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही को हटा दिया गया है. उनकी जगह डॉ. उज्ज्वल कुमार गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं.

पीएम मोदी के 14 फरवरी को कानपुर देहात आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को कानपुर देहात में जनसभा कर सकते हैं. इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान और वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश शुक्ला ने जनसभा के लिए अकबरपुर के शहजाद के पास बने मैदान का निरीक्षण किया है. वहीं, मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि हाईकमान से 14 फरवरी को पीएम की कानपुर देहात आने की जानकारी दी गई है. वहीं, जनसभा स्थल के निरीक्षण में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी,बबलू कटियार और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पीएम मोदी 12 फरवरी को आएंगे कन्नौज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को सपा के गढ़ कन्नौज में हुंकार भरेंगे. वे तिर्वा स्थित मां अन्नपूर्णा मन्दिर मैदान में कन्नौज की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ में कन्नौज से लगे जिले औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद के लोगों को संबोधित करेंगे. कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह चौथी जनसभा होगी.

अखिलेश यादव पर पीएम मोदी का हमला

,सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान 'यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है' पर PM मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है. राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.

लखीमपुर खीरी मामले पर बोले पीएम मोदी 

लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

Up Election Live Updates: यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान
Up election live updates: यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7. 93 प्रतिशत मतदान 1

सपा और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता आशा किशोर, डॉ अरविंद गुप्ता और अभय सिंह, पूर्व कांग्रेस नेता वंदना सिंह सहित कई अन्य आज लखनऊ में भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

अपना दल (कमेरावादी) ने 6 टिकटों की घोषणा की

समाजवादी पार्टी के गठबंधन दल अपना दल (कमेरावादी) ने 6 टिकटों की घोषणा की है. 6 सीटों पर अपने सिंबल पर अपना दल (कमेरावादी) लड़ेगी. प्रतापगढ़ सदर से कृष्णा पटेल प्रत्याशी घोषित की गई हैं. वाराणसी की पिंडरा से राजेश पटेल, वाराणसी के रोहनिया से अभय पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद की जनता से LIVE

सीएम योगी आदित्यनाथ की मुरादाबाद की जनसभा को बारिश के चलते बुधवार को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने वर्चुअल रैली करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कानून का राज कायम करने में सफल रही है और 10 मार्च के बाद भी कायम रखेगी.

दूसरे चरण में सबसे अमीर कैंडिडेट के पास 296 करोड़ की प्रॉपर्टी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर/ADR) ने रिपोर्टजारी की है. इसमें दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे उम्मीदवारों के एफिडेविट पर मंथन किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण में 584 में से 260 यानी 45 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा रद होने के बाद वर्चुअल संवाद

रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा रद होने के बाद उन्होंने वर्चुअल रैली करके अपनी पार्टी के संकल्प पत्र पर लोगों को संबोधित किया.

ADR रिपोर्ट की अहम बातें...

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने यूपी इलेक्शन 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है. वे 55 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आज़म खान हैं. उन पर 87 मामले, दूसरे स्थान पर चमरौआ से समाजवादी पार्टी के नासीर अहमद खान हैं. उन पर 30 मामले और तीसरे स्थान पर सपा के स्वार विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान हैं.

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का जारी किया 'उन्नति विधान' घोषणा पत्र

कांग्रेस की ओर से बुधवार को यूपी चुनाव के लिए 'उन्नति विधान' घोषणा पत्र जारी किया गया. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. इसे सार्वजनिक करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों से बात करके इसे जारी किया गया है. खास बात तो यह है कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों को 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का ऐलान किया है.

UP Congress Manifesto: सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ, बिजली का बिल करेंगे हाफ, पढ़ें ऐलान

प्रियंका गांधी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर किया तंज

कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर भाजपा के घोषणा पत्र पर हल्ला बोल दिया है. उन्होंने लिखा है, 'भाजपा को अपने "घोषणा पत्र" का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए. 70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई. न 5 सालों के काम का हिसाब, न ही भविष्य निर्माण का कोई विजन. इसलिए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है.'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पेश कर रहे संकल्प पत्र का ब्योरा

कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर पार्टी का संकल्प पत्र का ब्योरा पेश कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि महिला सुरक्षा को और ज्यादा चाक-चौबंद किया जाए.

मुजफ्फरनगर की संवेदनशील सीटों पर होगी BSF की तैनाती

मुजफ्फरनगर जिले में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. यहां आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, प्रशासन पोलिंग पार्टियों को रवाना करने में जुट गया है, संवेदनशील सीटों BSF की तैनाती की जाएगी.

10 फरवरी को पीएम मोदी की कासगंज में रैली

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है. कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरियावगंज फायर स्टेशन के सामने बड़े मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी. इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे

आज बदायूं के दौरे पर डिप्टी सीएम

यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव का आगाज हो रहा है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार के लिए बदायूं पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम यहां प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे. जिले की 4 विधानसभा सीटों जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज जारी करेगी घोषणा पत्र 'उन्नति विधान'

यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी करेगी. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है.

रामपुर में सीएम योगी और अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव का रामपुर में कार्यक्रम भी है. दोनों नेता रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा प्रत्याशी पर हमला

बागपत में बीजेपी के छपरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला (Sahendra Singh Ramala ) के रोड शो पर हमले की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

AIMIM चीफ ओवैसी आज मुरादाबाद में

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद में करेंगे चुनाव प्रचार.

मुख्य निर्वाचन आयोग की पीसी

मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. 10 फरवरी यानी कल होने वाले यूपी के पहले चरण के मतदान के लिए की गई तैयारियों का लेंगे जायजा.

अमरोहा: बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज का पुलिस पर आरोप

यूपी के अमरोहा में बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज ने पुलिस पर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि कैम्पेनिंग के दौरान उनक समर्थकों पर पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के ही लाठीचार्ज कर दिया है.

भर्ती विधान और शक्ति विधान के बाद कांग्रेस ला रही 'उन्नति विधान'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इससे पहले पार्टी युवाओं के लिए 'भर्ती विधान घोषणा पत्र' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान घोषणा पत्र' जारी कर चुकी है.

UP Election: भर्ती विधान और शक्ति विधान के बाद कांग्रेस ला रही 'उन्नति विधान', जानें क्या कुछ होगा खास

सपा ने जारी की एक और लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आठ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.

प्रियंका गांधी कल जारी करेंगी 'उन्नति विधान'

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नौ फरवरी को उन्नति विधान जारी करेंगी. इसे दोपहर साढ़े 12 बजे जारी किया जाएगा.

अब यूपी में होना बदलाव है- अखिलेश यादव

10 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन, 25 हजार से अधिक मतदान केंद्र

पहले चरण में 10,766 पोलिंग स्टेशन और 25,849 मतदान केंद्र हैं. मथुरा और मुजफ्फरनगर से सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

10 फरवरी को 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पहले चरण के 11 जिलों आगरा, अलीगढ़, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर की 58 सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थाम गया. कुल 623 प्रत्याशी इस चरण में चुनावी मैदान में हैं. 58 सीट पर 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1.23 करोड़ पुरुष और 1.04 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 1,435 हैं.

पीएम मोदी ने जन चौपाल को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन चौपाल के माध्यम से रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट यूपी को दंगा मुक्त रखेगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये डबल इंजन सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है.

कर्नाटक में संविधान का किया जा रहा उल्लंघन- ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ रही हमारी बहनें अपनी लड़ाई में सफल हों. कर्नाटक में संविधान की धारा 15, 19 और 21 का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. मैं कर्नाटक की भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं. यही कारण है कि हर चुनाव में भाजपा पहले से अधिक समर्थन के साथ लौटती हैं। देश की महिलाएं, माताएं, बहनें, बेटियां भी जानती हैं कि भाजपा सरकार कैसे उनके हितों के लिए काम करती है.

बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर अखिलेश का तंज

Up Election Live Updates: यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान
Up election live updates: यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7. 93 प्रतिशत मतदान 2

विश्राम घाट पर पहुंची प्रियंका गांधी 

बीजेपी सरकार की नियत साफ- सीएम योगी

अमरोहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार की नियत साफ है. हमारा बुलडोजर माफियाओं के लिए है. बीजेपी के राज में गरीबों को पक्का मकान और राशन मिल रहा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव की घोषणाएं

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में ग्रीनफील्ड टाउनशिप

  • व्यापारी सुरक्षा आयोग की स्थापना (हेल्पलाइन नंबर बनाएंगे)

  • यूपी की नदियों के लिए मिशन की स्थापना

  • महिला और दलितों के लिए त्वरित न्याय

  • मीडिया कर्मियों और जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए पॉलिसी लाएंगे

  • आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का ऐलान

  • सभी सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी

  • फौज और पुलिस की भर्ती शुरू कराएंगे

महिलाओं के लिए अखिलेश यादव का ऐलान

  • लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व

  • महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा

  • पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण

  • महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधत्व

  • बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15,000

  • समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा

युवाओं को रोजगार देने के लिए क्या हैं ऐलान?

  • अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा

  • बालिक शिक्षा पर विशेष ध्यान

  • 2027 तक यूपी पूर्ण साक्षर बनेगा

  • सभी जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना

  • शिक्षा बजट को तीन गुना बढ़ाने का फैसला

  • विश्वविद्यालय में सीटों की दोगुनी वृद्धि

  • एजुकेशन सिटी की स्थापनी का जाएगी

  • पर्यावरण शिक्षा को जरूरी किया जाएगा

  • सभी जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना

  • छात्रों को ऋण के लिए राज्य शिक्षा कोष

  • एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति

  • संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी

  • शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा

  • शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी

  • वित्त विहीन स्कूलों को 5000 प्रति माह मानदेय

  • 5000 की लिमिट वाला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

  • 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन

अखिलेश यादव के अन्य जरूरी ऐलान?

  • सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों की स्थापना

  • टोल फ्री हेल्थ सर्विस को दुरुस्त किया जाएगा (अपग्रेडेशन)

  • एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी

  • विकलांगों और बुजुर्गों को हर साल 18,000 रुपए (प्रत्येक)

  • अंत्योदय योजना की दोबारा शुरुआत की जाएगी

  • वृद्धा आश्रम स्थापित की जाएगी

किसानों के लिए क्या है समाजवादी वचन पत्र?

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन

  • किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा

  • सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर

  • 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार

  • पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत

  • ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा

  • किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा

  • ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन

  • कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती

अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी वचन पत्र 

  • किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त.

  • लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया.

  • सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.

  • ब्याज मुक्त ऋण.

  • किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक.

  • सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त.

  • दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल (प्रति माह)

  • ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल (प्रति माह), सीएनजी

  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण (सभी वर्ग)

  • 1090 को मजबूत किया जाएगा, ईमेल और वॉट्सएप से एफआईआर.

  • लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

  • समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत (प्रतिवर्ष 18,000)

  • समाजवादी कैंटिन (10 रुपए में समाजवादी थाली)

  • किराना स्टोर की स्थापना

  • मजदूरों के लिए टॉल फ्री नंबर की स्थापना

  • सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ (2005 से पहले की योजना को लागू करेंगे)

ममता बनर्जी ने दिया नारा, यूपी में खोला होबे

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन करने आईं वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'यूपी में खेला होबे.'

रूधौली से समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र चौधरी को उतारा

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को एक और सूची जारी करते हुए 10 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसमें सपा सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र चौधरी को रूधौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा रहा है. वहीं, बस्ती सदर से महेंद्र सिंह राजा को सपा ने मौका दिया है. मनोज सिंह डब्ल्यू को सैयदराजा से और परशुराम निषाद को फरेंदा से मौका दिया गया है.

'अखिलेश यादव ने बंगाल में हमारी मदद की थी'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर हल्ला बोल दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शवों को गंगा में बहाकर पानी में आग लगा दिया. ममता बनर्जी ने कहा, 'हाथरस कांड पर भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. यहां पर बीजेपी की रैली तो अच्छे से चलेगी लेकिन अखिलेश और मैं रैली करेंगे तो कोरोना आ जाएगा.'

कानून व्यवस्था पर गृहमंत्री अमित शाह बता रहे 'संकल्प'

  • तहसील दिवस के दौरान जनता दरबार का आयोजन जारी रखेंगे.

  • प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट बनाएंगे.

  • मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनाएंगे.

  • लव जिहाद करने पर कम से कम 10 साल की जेल.

महिलाओं से बीजेपी ने किए 2022 के संकल्प पत्र में कई वादे...

  • विधवा निराश्रित महिला को हर महीने 1500 रुपए

  • कन्या सुमंगला योजना की राशि 25 हजार करेंगे.

  • लव जिहाद पर 10 साल की सजा देने का लाएंगे कानून.

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता देंगे.

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर.

  • 60 साल अधिक उम्र की महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फ्री यात्रा.

  • 1000 करोड़ की लागत के साथ मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे.

  • 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण की दिलाई याद...

बीजेपी के घोषणा पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया गया है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ने 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर ही बदल दी है. उन्होंने इस बीच दावा किया कि 2017 में जो बोला था. उसे कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि 2017 में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था. वह हो रहा है.

संकल्प पत्र में युवाओं से किए गए बड़े वादे...

  • 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटेंगे.

  • प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करेंगे.

  • खेलों के लिए एकेडमी बनाई जाएगी.

  • सरकारी विभागों के खाली पद भरे जाएंगे.

  • प्लेयर्स को मुफ्त स्पोटर्स किट देंगे.

  • यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, जेईई, एनआईआईटी, टीईटी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग व्यवस्था.

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम एवं खेल मैदान स्थापित करेंगे.

  • हर ब्लॉक में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था.

संकल्प पत्र में किसानों के लिए की गई बड़ी बातें...

  • लघु एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे.

  • अगले 55 साल में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे.

  • 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे.

  • चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपए जारी करेंगे.

  • हर प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित करने का ऐलान.

  • 14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान करने का वादा.

  • आलू, प्याज और टमाटर के लिए एमएसपी लाएंगे.

  • 5 साल तक एमएसपी पर ही धन की खरीद करने का ऐलान किया.

  • नई सहकारी चीनी मिलों के लिए नीतियों को लाएंगे.

  • दूध उत्पादन के लिए 1000 करोड़ रुपए जारी करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बातें...

बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा...

  • लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनंदन.

  • बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही.

  • बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही.

  • बीते 5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था.

  • पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा गया था उसे करके दिखाया.

  • 2017 से पहले 700 दंगे हुए थे.

  • यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं.

  • चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुंचा रहे.

  • 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ.

  • 22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी.

  • 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ.

सीएम योगी बोले- 2017 में जो संकल्प लिया उसे पूरा कर दिखाया

बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने के साथ ही थीम सांग 'करके दिखाया है, फिर करके दिखाएंगे' जारी किया गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अब हर बेटी स्कूल जाती है. प्रदेश पूरी तरह दंगामुक्त हो चुका है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

बीजेपी ने जारी किया लोक कल्याण संकल्प पत्र

गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह अनुराग ठाकुर और सुरेश खन्ना ने लांच किया लोक कल्याण संकल्प पत्र.

बीजेपी का संकल्प पत्र किया जा रहा जारी, गृहमंत्री अमित शाह मौजूद

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं.

थोड़ी देर में जारी किया जाएगा बीजेपी का घोषणा पत्र

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 का लिए भाजपा का घोषणा पत्र थोड़ी देर में जारी किया जाएगा. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में सभी भाजपा नेता पहुंच चुके हैं.

उमा भारती का आज बुलन्दशहर में दौरा

भाजपा नेता उमा भारती आज बुलन्दशहर के दौरे पर पहुंच रही हैं. वे यहां 2 बजे अनूपशहर विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगी. उमा भारती बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगी

भाजपा आज इन मुद्दों पर कर सकती है बड़ा ऐलान

भाजपा युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है. किसानों की आय बढ़ाने, कृषि कनेक्शन पर बिजली के बिल में रियायत देने से जुड़ी घोषणा भी हो सकती है. धार्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

सीएम योगी आज अमरोहा में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा आएंगे. यहां वह 2:30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पहले चरण में 600 प्रत्याशी मैदान में

10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान में कुल 623 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें मथुरा सीट पर सबसे अधिक 15 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं.

10 फरवरी को सहारनपुर का दौरा करेंगे पीएम मोदी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को सहारनपुर का दौरा करेंगे. यहां रिमाउंट डिपो के मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे की जानकारी बीजेपी के मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने दी.

आज मथुरा और आगरा में प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी मंगलवार को मथुरा और आगरा में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे आगरा में रोड शो करेंगी.

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या होगा खास?

प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली की बात करके जिस तरह से सपा और आप ने मतदाताओं में खलबली मचाई है, उसे देखते हुए लगता है कि भाजपा के घोषणा पत्र में इसेे लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

पीएम मोदी की वर्चुअल रैली, 69 मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की जनता के साथ वर्चुअल रैली यानी जनचौपाल रैली करेंगे. इसमें रामपुर, बदायूं और संभल की 15 विधानसभा सीट की जनता से संवाद करेंगे. पीएम मोदी की जनचौपाल के लिए 69 मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.

पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम बंद होगा प्रचार

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण में 2.27 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर क्या ममता बनर्जी करेंगी पलटवार?

भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र मंगलवार को सुबह 10:30 बजे जारी किया जाएगा. इस पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है. इसे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी करेंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी लखनऊ आई हुई हैं. वह भी सपा के समर्थन में कार्यक्रम करेंगी. ऐसे में क्या ममता बनर्जी बीजेपी के घोषणा पत्र पर लटवार करेंगी?

स्मृति ईरानी का अखिलेश यादव पर हमला

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूपी दौरे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, मैं अखिलेश जी से पूछना चाहती हूं कि अब क्या हुआ है कि आप उन लोगों का समर्थन चाहते हैं जो इस राज्य के गौरवशाली अतीत को भूल गए हैं और राज्य के निवासियों का खुलेआम अपमान करते हैं. आपकी क्या मजबूरी है? निश्चित रूप से अखिलेश यादव यह संकेत दे रहे हैं कि उन्हें अपने बल पर जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है.

आजम खान की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

सपा नेता आजम खान की बेल पर मंगलवार को सुनवाई होगी. बेल पर जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच सुनवाई करने जा रही है. आजम खान ने यूपी चुनाव को लेकर अंतरिम जमानत मांगी है.

अखिलेश यादव का शायराना अंदाज में बीजेपी पर हमला

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- हुक्मरान ले आये हैं मुल्क को ऐसे हालातों में, अब किसी को यकीं नहीं रहा उनकी बातों में.

नोएडा से 3.70 करोड़ कैश जब्त

नोएडा के प्रेम पाल नगर से 3.70 करोड़ कैश जब्त करने की खबर आई है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर रकम बरामद की गई है. आईटी विभाग जांच में जुटी है.

मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद का नामांकन

आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को गोरखपुर सदर सीट से नॉमिनेशन करेंगे. इस सीट से सपा ने सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है.

यूपी चुनाव से पहले बदले दो एएसपी

यूपी चुनाव के पहले दो ASP बदल दिए गए हैं. असीम चौधरी को जालौन भेजा गया है तो राकेश कुमार सिंह को सीबीसीआईडी आगरा का जिम्मा दिया गया है.

सपा नेता अजय पासी ने दिया इस्तीफा

सपा नेता अजय पासी ने अखिलेश यादव को इस्तीफा भेज दिया है. वो जगदीशपुर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. बताया जाता है कि सरकारी सेवा में चयन होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है.

8 प्रत्याशियों के टिकट कटने से आप नाराज

आप के सांसद और यूपी इंचार्ज संजय सिंह ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में आप ने 8 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन पेपर को रद्द करने का जिक्र किया गया है. संजय सिंह ने पेट्रोल पंप और जन औषधि केंद्र पर पीएम मोदी की फोटो हटाने की मांग की है.

मिल्कीपुर से कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट से बृजेश कुमार को टिकट दिया था. पहले पार्टी ने नीलम कोरी के नाम का ऐलान किया था.

बीजेपी का घोषणापत्र मंगलवार को होगा जारी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 8 फरवरी को घोषणापत्र जारी करेगी. पार्टी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोक कल्याण संकल्प पत्र को गृहमंत्री श्री अमित शाह जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि उपस्थित रहेंगे.

लखनऊ पहुंची बंगाल सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लखनऊ पहुंची. लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.

बीजेपी पर चंद्रशेखर आजाद का हमला

आगरा में आजाद समाज पार्टी प्रमुख चद्रशेखर ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भला नहीं हो सका है. आजाद समाज पार्टी सभी समाज, वर्गों की सबसे सशक्त पार्टी है.

सपा की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

  1. विश्वनाथगंज- सौरभ सिंह

  2. रानीगंज- आरके वर्मा

  3. फाफामऊ- अंसार अहमद

  4. मेहनौन- नंदिता शुक्ला

  5. तरबगंज- रामभजन चौबे

  6. मनकापुर- रमेश चंद्र गौतम

  7. गौरा- संजय कुमार

  8. हरैंया- त्रियंबक पाठक

  9. मेंहदावल- जयराम पांडेय

  10. खलीलाबाद- अब्दुल कलाम

  11. नौतनवा- कुं. कौशल सिंह

  12. सिसंवा- सुशील टेबरीवाल

  13. पनियरा- कृष्णभान सिंह सैंथवार

  14. गोरखपुर शहर- सभावती शुक्ला

  15. पडरौना- विक्रमा यादव

  16. रुद्रपुर- प्रदीप यादव

  17. सगड़ी- डॉ. एनएच पटेल

  18. मुबारकपुर- अखिलेश यादव

  19. मोहम्मदाबाद गोहाना- बैजनाथ पासवान

  20. बलिया नगर- नारद राय

  21. मड़ियाहूं- सुषमा पटेल

  22. वाराणसी दक्षिण- किशन दीक्षित

  23. सेवापुरी- सुरेंद्र सिंह पटेल

  24. छानवे- क्रीति कोल

कोई कहीं जाने के लिए स्वतंत्र- ममता बनर्जी

मिशन यूपी पर रवाना होने से पहले लखनऊ में पत्रकारों से सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो वाराणसी भी जाएंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाएंगी. वाराणसी पीएम मोदी का विधानसभा क्षेत्र है. लेकिन, कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पंजाब को मैं पसंद करती हूं, पंजाब में हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने भी पोस्टल बैलेट धांधली पर किए सवाल

पीएम मोदी की मंगलवार को मेगा रैली

सोमवार को बिजनौर की रैली को संबोधित करने के बाद मंगलवार को भी पीएम मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. मंगलवार को पीएम मोदी रामपुर, बदायूं, संभल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को साधेंगे. इसके लिए 150 से ज्यादा एलईडी लगाई गई है.

सपा-बसपा को अंधेरा पसंद है- सीएम योगी

मुजफ्फरनगर के खतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगती है. सपा और बसपा को अंधेरा पसंद है.

चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ललितपुर से सहारनपुर तक सीनियर अधिकारियों ने जूनियर्स के आईडी कार्ड को ले लिया है, ताकी फर्जी पोस्टल बैलेट किया जा सके. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

बरेली में मायावती का सपा-भाजपा पर प्रहार

सोमवार को बरेली पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि यूपी में पूरे दम के साथ बसपा चुनाव लड़ रही है. मुस्लिम समाज को इस सरकार ने सबसे ज्यादा दर्द दिया है. सपा सरकार में अराजकता फैलती थी.

AIMIM चीफ ओवैसी पर हमले पर संसद में बयान...

यूपी में चुनावी दौरे में व्यस्त AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर कहा कि मामले की जांच की गई है. आरोपियों को हिरासत में भेज दिया गया है. ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. मगर उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने अपील की कि वे सुरक्षा स्वीकार कर लें.

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने किया सपा का घेराव

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाभिमानी लोग मुजफ्फरनगर का दंगा नहीं भूल सकते. उन्होंने कहा कि सपा के समय में दंगे फसाद होते थे. पिछली सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं थी. यूपी में विधानसभा चुनाव के ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर में पहुंचे. वहां उन्होंने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार के कार्यकाल में दंगे हुआ करते थे और स्वाभिमानी लोग दंगा नहीं भूलते.

सहारनपुर पहुंचा सपा और आरएलडी 'प्रचार रथ' 

सहारनपुर में सोमवार को सपा और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस बीच अखिलेश ने अपने भाषण की शुरुआत करने के साथ ही प्रदेश में बदलाव की बात कही. उन्होंने किसानों के लिए कॉरपस फंड बनाने का वादा करते हुए कहा कि गन्ने के भुगतान के लिए गठबंधन की सरकार बनने पर इंतजार नहीं करना होगा.

कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की, राजा भैया को दी चुनौती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 28 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें फेज के प्रत्याशियों का नाम शामिल किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया है. वहीं, कुंडा से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुकाबले के लिए योगेश यादव को मैदान में उतारा है. यूपी में पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा.

UP Election 2022: कांग्रेस के 28 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, राजा भैया के खिलाफ योगेश यादव को टिकट

पूर्व सपा सांसद रघुराज शाक्य बने भाजपाई

सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बारा से पूर्व विधायक सपा नेता रामसेवक, सेवानिवृत्त जज जयमंगल शर्मा, सेवा निवृत्त आई ए एस अरुण दुबे, चांद मोहम्मद चंदू ने की बीजेपी ज्वाइन. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कराई ज्वाइनिंग. यूपी बीजेपी मुख्यालय पर किया गया सदस्यता अभियान.

पीएम मोदी वर्चुअली कर रहे बिजनौर में संवाद

बिजनौर में पीएम नरेंद्र मोदी महान कवि दुष्यंत कुमार जी की दो पंक्तियां सुनाईं. उन्होंने कहा, 'यहां तक आते-आते सुख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा.'

UP Election 2022: बिजनौर में PM मोदी बोले- यूपी का वोट देश बदलेगा, वो आएंगे तो माफिया के सपने पूरे होंगे

बिजनौर में सीएम योगी के भाषण में विपक्ष पर हमला

बिजनौर में हो रही भाजपा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा विदुर को नमन किया. उन्होंने इस बीच जनपद में खुले मेडिकल कॉलेज पर कहा कि चिकित्सा जगत में बड़ी क्रांति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश में सत्ता प्रायोजित अपराधिकरण का दौर था.

बिजनौर रैली में नहीं पहुंचेंगे पीएम मोदी, खराब मौसम ने बिगाड़ा प्लान

बिजनौर में सोमवार को होने वाली वर्चुअली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना कैंसिल हो गया है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे संवाद और वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज आगरा की एत्मादपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा के बरहन में डिप्टी सीएम की जनसभा का आयोजन होगा. यहां डिप्टी सीएम ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव में 20 लोग कर सकेंगे डोर-टू-डोर प्रचार

UP Election 2022: चुनाव आयोग ने कहा है कि बंद सभागारों में 50 फीसदी की क्षमता के साथ और खुले मैदान में 30 फीसदी क्षमता के साथ सभाएं की जा सकती हैं. घर-घर प्रचार करने वालों की सीमा के तहत 20 लोगों की संख्या ही लागू रहेगी. पहले यह संख्या 5 ही निर्धारित थी.

सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा चुनाव प्रचार

चुनाव आयोग ने तय किया है कि सुबह 8 बजे से रात के आठ बजे तक ही प्रचार किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कई राज्यों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसीलिए चुनावी राज्यों में छूट भी बढ़ा दी गई है. इससे पहले 31 जनवरी को भी ईसी ने कुछ छूट दी थी.

बिजनौर से तीन जिलों के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) सोमवार को बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में यूपी चुनाव को लेकर अपनी पहली फिजिकल रैली को संबोधित करेंगे. वह दूसरे चरण में बिजनौर से तीन जिलों के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की 'जन चौपाल' एक हाइब्रिड रैली होगी. इसमें एक हजार लोग मौजूद होंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी वहां उपस्थित रहेंगे.

आज जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणा पत्र

भाजपा के घोषणा पत्र का सभी को बेसब्री से इंतजार है. सपा ने तो पहले ही घोषित कर दिया है कि भाजपा का घोषणा पत्र आने के बाद ही वह अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे. वहीं, कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनका घोषणा पत्र भी 9 फरवरी को आ जाएगा. मगर इन सबके बीच सबसे अहम है कि भाजपा के घोषणा पत्र में क्या सपा, आप और कांग्रेस की ओर से किए गए ऐलानों का कोई सटीक तोड़ मिलेगा? पार्टी से शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, सोमवार 7 फरवरी को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेेेशकर के निधन को देखते हुए भाजपा के घोषणा पत्र का ऐलान टाल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें