19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: विदेश में लाखों का पैकेज छोड़कर यूपी के चुनावी मैदान में ताल ठोंकेगा यह शख्स, जानें वजह

UP Election 2022: विदेश में लाखों का पैकेज छोड़कर भरत कात्यायन यूपी के चुनावी मैदान में ताल ठोंकेगे. वे नवयुवक दल के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जी-जान से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच एक युवक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस युवक का नाम है भरत कात्यायन, जिन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनायी है. उनकी पार्टी का नाम है नवयुवक दल. इस दल का गठन 2014 में हुआ था. अब यह दल यूपी में अपने संगठन का विस्तार कर रहा है.

नवयुवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कात्यायन का कहना है कि उनकी पार्टी का उद्देश्य युवाओं का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास करना है. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उनके कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना है. भरत ने युवाओं को उनका हक दिलाने का दावा किया है. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वे काफी सक्रिय हैं. उनका कहना है कि वे यूपी की 121 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे.

Also Read: UP Election 2022: सपा सरकार बनी तो यूपी में होगी जातीय जनगणना, पिछड़ों को देंगे उनका हक और सम्मान: अखिलेश यादव

आज के दौर में अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि उन्हें विदेश में लाखों के पैकेज वाली नौकरी मिले ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. जबकि भरत कात्यायन ने विदेश में लाखों के पैकेज वाली नौकरी को ठुकराकर यूपी चुनाव में उतरने का मन बनाया है. अपनी बात को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे गांव-गांव घूम रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी के मिशन यूपी को लगा झटका, बुंदेलखंड के दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी

भरत कात्यायन का कहना है कि भारत युवाओं का देश है. यहां युवाओं की सबसे ज्यादा आबादी है. जीडीपी में भी उनका योगदान सबसे ज्यादा है. ऐसे में युवा देश का नेतृत्व क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में भीड़ बढ़ाने और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि युवाओं का सबसे ज्यादा शोषण किया जा रहा है.

नवयुवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कात्यायन लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. उनका कहना है वे देश की तस्वीर बदलना चाहते हैं. उनका मकसद राजनीति को जाति और धर्म की बेड़ियों से मुक्त करना है. वे पूरी ताकत और युवाओं के समर्थन के साथ आगामी चुनाव में उतरेंगे. उनका कहना कि डगर कठिन हैं, लेकिन नामुमकिन नहीं. उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है.

Also Read: UP Election 2022: छत्तीसगढ़ में जारी सियासी संकट के बीच भूपेश बघेल को यूपी चुनाव के लिए मिली अहम जिम्मेदारी

बता दें, भरत कात्यायन प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के युवा प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका कहना है कि युवाओं के शोषण को रोकने की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. भरत निर्भया मामले में हुए विरोध प्रदर्शन में भी सक्रिय थे.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें