Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज से पांचवे चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. पांचवे चरण में 12 जिलों की कुल 61 सीटों पर मतदान होने है. जिसमे प्रयागराज मंडल की 22 सीट शामिल हैं. प्रयागराज जिले की 12 विधासभा सीट, प्रतापगढ़ में सात और कौशांबी में तीन विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू हो रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन स्थलों पर बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा और सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन के समय कोविड-19 की गाइनलाइन का सख्ती के साथ पालन कराए जाने के भी आदेश दिए हैं. नामांकन के दौरान प्रत्य़ाशियों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन सुविधा पोर्टल के माध्यम से भी कर सकेंगे. नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा.
-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254- फाफामऊ के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय प्रयागराज कक्ष संख्या-10.
-
255-सोराॅव (अ0जा0) के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रयागराज कक्ष संख्या-04.
-
256-फूलपुर के लिए न्यायालय उप संचालक चकबंदी प्रयागराज कक्ष संख्या-11.
-
257-प्रतापपुर के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रयागराज कक्ष संख्या-32,
-
258-हण्डिया के लिए न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज कक्ष संख्या-05.
-
259-मेजा के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति प्रयागराज कक्ष संख्या-36,
-
260-करछना के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्टेट प्रथम प्रयागराज कक्ष संख्या-08.
-
261-इलाहाबाद पश्चिम के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-03.
-
262-इलाहाबाद उत्तर के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-05.
-
263-इलाहाबाद दक्षिण के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्टेªट द्वितीय प्रयागराज कक्ष संख्या-09.
-
264-बारा (अ0जा0) के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार उत्तरी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-07 एवं 265-कोरांव(अ0जा0) के लिए न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज कक्ष संख्या-06 को नामांकन स्थल बनाया गया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी