UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान बुकलेट भी जारी किया गया, जिसमें सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया गया है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने रिपोर्ट कार्ड को झूठा करार दिया है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं. फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ. उन्होंने कहा, लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में योगी सरकार फेल रही है.
Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने ग्राफिक्स शेयर कर बताया, सीएम योगी ने यूपी को बना दिया अपराधयुक्त प्रदेश
प्रियंका गांधी ने अपने एक अन्य ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश को क्या बनाया भाजपा सरकार ने? कुपोषण में नंबर 1, महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1, अपहरण के मामले में नंबर 1, हत्या के मामलों में नंबर 1, दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर 1.
उत्तरप्रदेश को क्या बनाया भाजपा सरकार ने
👉कुपोषण में नंबर 1
👉महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1
👉अपहरण के मामले में नंबर 1
👉हत्या के मामलों में नंबर 1
👉दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर 1— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2021
Also Read: UP कांग्रेस की ‘स्पेशल 26’ योगी सरकार को करेगी एक्सपोज, प्रियंका गांधी ने भाजपा के लिए बनायी यह खास रणनीति
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए साढ़े चार लाख युवाओं को प्रदेश में सरकारी नौकरी दी गई. इसके अलावा, DBT के माध्यम से विगत साढ़े चार वर्षों में सरकार ने ₹05 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेश के नौजवानों, गरीबों, महिलाओं व किसानों को दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देना, उनके मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत करना और उन्हें योजनाओं से जोड़कर प्रदेश को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करना ही नए उत्तर प्रदेश की पहचान है.
Also Read: UP Election: चुनाव आते ही किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का नाटक कर रही सरकार? प्रियंका ने फिर खोला मोर्चा
सीएम योगी ने कहा, अपराधियों व माफियाओं की ₹1,800 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. उनके अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी पूरी मजबूती के साथ चल रही है.
Posted by ; Achyut Kumar