26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: प्रसपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची आगरा, शिवपाल यादव बोले- यूपी में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा

UP Election 2022: प्रसपा की परिवर्तन यात्रा मथुरा से होकर आगरा पहुंची. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. सभी समान विचारधारा के दल एक हो जाएं तो परिवर्तन हो जाएगा. केंद्र सरकार हो या प्रदेश की सरकार, लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. कुछ ऐसे ही दावों के साथ आगरा पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

प्रदेश के हालात काफी खराब

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के हालात काफी खराब हो चुके हैं. किसान कुचले जा रहे हैं. किसानों को देश के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा धमकाने में लगा हैं. शिवपाल यादव ने सपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि वे हमेशा से ही प्रयास कर रहे हैं. एक समान विचारधारा के दलों को साथ आना चाहिए. वे प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाल कर पार्टी को मजबूत करेंगे और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करा कर रहेंगे.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ आर-पार की जंग लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव, कहा- बस, अब बहुत हो गया

मंगलवार को मथुरा से चलकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की परिवर्तन यात्रा आगरा पहुंची. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुद्वारा गुरु के ताल पर मत्था टेक कर आगरा में चुनावी अभियान की शुरुआत की.

Also Read: UP News: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नेता राजनीति की आड़ में करता था सट्टेबाजी, रंगेहाथ धरा गया
आगरा में 13 को रोड शो करेंगे शिवपाल यादव

मौजूदा योगी सरकार पर हमलावर दिखे शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. इतना ही नहीं, 2022 में उत्तर प्रदेश के चुनावों में दमखम के साथ पार्टी अपने प्रत्यशियों को उतारेगी. 13 अक्टूबर को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आगरा में रोड शो करेंगे.

रिपोर्ट- मनीष गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें