UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम जारी हो चुके हैं. प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने इतिहास रच 403 में से 255 सीटों के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. सबसे बड़ा झटका देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगा, जिसे सिर्फ 2 सीट पर ही संतोष करना पड़ा है. इस बीच कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अपनी हार को स्वीकार किया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिएसंघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अगर कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड देखें तो यूपी ही नहीं अन्य चार राज्यों में भी स्थिति निराशाजनक रही. कांग्रेस पार्टी में सभी 5 राज्यों में अपनी जीत के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सबसे अधिक मेहनत उत्तर प्रदेश में की. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ जहां आधी आबादी तक अपनी आवाज जरूर पहुंचाई लेकिन उनका ये प्रयास वोटों में तब्लीद नहीं हुआ, जिसे खुद प्रियंका गांधी भी स्वीकार कर चुकी हैं.