19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव की शायरी में बीजेपी पर तंज- जो कहने के लिए करते चौबीसों घंटे काम, फिर भी हैं फुल नाकाम

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, जो कहने के लिए करते चौबीसों घंटे काम फिर भी हैं टोटल फ़ेल, फ़ुल नाकाम, यूपी वाले करेंगे उनका काम तमाम!

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार जिस विकास के घोड़े पर सवार है, वह फिल्मों की तरह नकली है. यह बस हिलता डूलता है, आगे नहीं बढ़ता.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, जो कहने के लिए करते चौबीसों घंटे काम, फिर भी हैं टोटल फेल, फुल नाकाम, यूपीवाले करेंगे उनका काम तमाम! ट्वीट में आगे कहा गया है, भाजपा सरकार विकास के जिस घोड़े पर सवार है, वो फ़िल्मी शूटिंग जैसा नकली घोड़ा है. जो बस हिलता-डुलता है पर आगे नहीं बढ़ता!

Also Read: UP Election 2021: झांसी में अखिलेश यादव की ‘समाजवादी विजय यात्रा’, सपा सुप्रीमो बोले- ‘बाबा सब नौकरिया खा गए’
यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट में बाइस में बाइसिकल हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, यूपी कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा. उन्होंने बीजेपी पर नकली विकास करने का आरोप लगाया और इशारों ही इशारों में यूपी में अगली बार सपा सरकार बनने की बात कही.

Also Read: UP Chunav 2022: BJP के झांसे में नहीं आएंगे झांसी के लोग, बुंदेलखंड से अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला
भाजपा का नहीं है लोकतंत्र में विश्वास

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जिस संविधान की रचना की थी और लोकतंत्र को प्रतिष्ठा दी थी, आज उस पर खतरा मंडरा रहा है. भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है और न ही संविधान में आस्था है.

संविधान को कमजोर करना चाहती है भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संविधान और उसमें उल्लिखित संस्थाओं को भी कमजोर करना चाहती है. डॉ. आम्बेडकर और डॉ. लोहिया मिलकर समाज को नई दिशा देना चाहते थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए अम्बेडकरवादियों और समाजवादियों को मिलकर सत्ता परिवर्तन कर नया भारत बनाना है. 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे, वे इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण और निर्णायक होंगे.

भाजपा की नीतियां जनविरोधी 

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं. भाजपा की इन नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है. समाज में नफरत बढ़ी और महंगाई, भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है. भाजपा की भाषा खराब है और उसका आचरण षडयंत्रकारी है. आरएसएस की विचारधारा से भारत खतरे में है. भाजपा-आरएसएस दोनों आरक्षण समाप्त करने और मौलिक अधिकारों पर हमला करते हैं.

Also Read: UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने न भाजपा को छोड़ा न कांग्रेस को, एक ही बयान से दोनों पर किए वार
भाजपा राज में सार्वजनिक सम्पत्तियां बेची जा रही हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सार्वजनिक सम्पत्तियां बेची जा रही हैं. चंद पूंजीपतियों के हाथों में राष्ट्रीय सम्पत्तियां गिरवी रखी जा रही है. किसानों के हितों के काम के बजाय खेती-किसानी को पूंजीघरानों की बंधक बनाने की साजिशें हो रही हैं. अपनी आवाज उठाने पर किसान पर जीप-चढ़ा दी जाती है. किसान के उपयोग में आने वाली खाद-बीज, कीट नाशक, डीजल और बिजली के दाम बढ़े हुए हैं.

मौसम वैज्ञानिक है किसान, उसे पता है कब फसल को खाद पानी चाहिए

सपा प्रमुख ने कहा कि किसान भी वैज्ञानिक है. वह मौसम की जानकारी रखता है और जानता है कब फसल को खाद-पानी चाहिए. भाजपा को यह सब पता नहीं. इसलिए वह किसान की ओर ध्यान नहीं देती है.

Also Read: UP Election 2022: अपर्णा यादव ने कृषि कानूनों को वापस लेने का श्रेय अखिलेश को दिया, बोलीं- फिर बनाएं सपा सरकार

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें