15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान, 627 प्रत्याशी, यहां पढ़ें अहम फैक्ट्स

पहले और दूसरे चरण की तुलना में तीसरे फेज में ज्यादा जिलों में मतदान हैं. इसमें 16 जिले की 59 विधानसभा सीटों वोटिंग है. इस फेज में 2.15 करोड़ मतदाता हैं. कुल 627 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

UP Election Third Phase 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है. अब तक दो चरणों (पहले 58 सीट और दूसरे चरण में 55 सीट) में 113 सीटों पर मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. पहले और दूसरे चरण की तुलना में तीसरे फेज में ज्यादा जिलों में मतदान हैं. इसमें 16 जिले की 59 विधानसभा सीटों वोटिंग है. इस फेज में 2.15 करोड़ मतदाता हैं. कुल 627 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान

  • कुल जिले- 16 (हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा)

  • कुल सीट- 59

  • कुल प्रत्याशी- 627

तीसरे चरण में मतदान की तारीख और समय

  • 20 फरवरी

  • सुबह 7 से शाम 6 बजे तक

तीसरे चरण में 59 सीटों पर 2.15 करोड़ मतदाता

  • कुल मतदाता : 2,15,75,430

  • पुरुष : 1,16,12,010

  • महिला : 99,62,324

  • थर्ड जेंडर : 1,096

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के वीआईपी उम्मीदवार

  • अखिलेश यादव (सपा) – करहल

  • एसपी सिंह बघेल (बीजेपी)- करहल

  • शिवपाल यादव (प्रसपा) – जसवंतनगर

  • रामवीर उपाध्याय (बीजेपी) – सादाबाद

  • सतीश महाना (बीजेपी) – महाराजपुर

  • असीम अरुण (बीजेपी) – कन्नौज

  • इरफान सोलंकी (सपा) – सीसामऊ

  • लुईस खुर्शीद (कांग्रेस) – फर्रूखाबाद

Also Read: UP Election 2022: तीसरे चरण में एटा, महोबा और ललितपुर में सबसे ज्यादा तो करहल सीट पर सबसे कम प्रत्याशी
तीसरे चरण में दलों के हिसाब से आपराधिक मामले

  • सपा- 58 में से 30 (52%)

  • बीजेपी- 55 में से 25 (46%)

  • बसपा- 59 में से 23 (39%)

  • कांग्रेस- 56 में से 20 (36%)

  • आप- 49 में से 11 (22%)

तीसरे चरण में 9 हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट

  • करहल

  • फर्रूखाबाद

  • कन्नौज

  • जसवंतनगर

  • इटावा

  • महाराजपुर

  • सादाबाद

  • कन्नौज

  • सीसामऊ

16 जिले की 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

हाथरस (सु), सादाबाद, सिकंदरा राव, टुंडला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहारा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोनगांव, किशनी (सु), करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथाना (सु), बिधुना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिठूर, बिल्हौर (सु), कल्याणपुर, गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई, बबीना, झांसी नगर, मउरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, मेहरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा, चरखारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें