Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को 32.94 लाख मतदाता 9 विधायकों को चुनेंगे. जिले की 9 विधानसभा के 3804 मतदान बूथों पर सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा. इसमें पहली बार करीब 4,7,406 युवा वोट डालेंगे. 80 वर्ष से अधिक उम्र के 46519 मतदाता और दिव्यांग मतदाता 25321 हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बूथों पर लगाया है.
इसके साथ ही अफसर खुफिया टीमों के सहारे भी बूथों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. करीब 1902 बूथों पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग भी कराने की तैयारी की गई है. बरेली में सबसे अधिक मतदाता शहर विधानसभा में 4,57,345 है, जबकि सबसे कम मतदाता आंवला में 314663 है. बरेली की सभी 9 विधानसभा में 3804 मतदाता बूथ हैं.
-
118 बहेड़ी विधानसभा 3,65,933 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 1,96,353, महिला 1,69,579, अन्य एक.
-
119 मीरगंज में 3,39,174 मतदाता, पुरुष 1,82,347, महिला 1,56,818 और अन्य 09.
-
120 भोजीपुरा में 3,77,784 मतदाता, पुरुष 2,03,318,महिला 1,74,458, अन्य 08.
-
121 नबाबगंज में 3,39,195 मतदाता, पुरूष 1,82,825,महिला 1,56,352 और अन्य 18.
-
122 फरीदपुर में 3,27,656, पुरुष 1,78,163, महिला 1,49,488, अन्य 05.
-
123 बिथरी चैनपुर में 3,93,589 मतदाता, पुरुष 2,15,034, महिला 1,78,546, अन्य 09.
-
123 शहर में 4,57,345 मतदाता, पुरुष 2,48,290, महिला 2,09,032, अन्य 23.
-
125 बरेली कैंट में 3,78,364 मतदाता, पुरुष 2,04,182, महिला 1,74,171, अन्य 11
-
आंवला विधानसभा में 3,14,664 मतदाता, पुरुष 1,70,043, महिला 1,44,610, अन्य 10 हैं.
जिले में 32,93,703 मतदाता हैं. इसमें पुरूष मतदाता 17,80,555, महिला मतदाता 15,13,054 और अन्य मतदाता 94 हैं.
बहेड़ी विधानसभा में 442, मीरगंज में 431, नवाबगंज में 409, भोजीपुरा में 454, फरीदपुर में 390, बिथरी चैनपुर में 467, शहर में 449, कैंट में 383 और आंवला में 379 बूथ हैं. इन पर मतदाता वोट डालेंगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद