Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को होनी वाली मतगणना से पहले EVM में धांधली लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. इस मामले में मंगलवार शाम नगर पालिका बहेड़ी की कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलट और चुनाव सामग्री से भरे तीन बख्शे मिलने पर सपाइयों ने जमकर हंगामा किया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने परसाखेड़ा ईवीएम स्ट्रांग रूम पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
सपाईयों को एक बक्शा दिखाया. इसके बाद मामला शांत हो सका. डीएम ने कहा कि, परसाखेड़ा मतगणना स्थल पर स्थिति सामान्य हो गई है. इस घटना की जांच की जाएगी. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना 10 मार्च को परसाखेड़ा राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम में होगी.
डीएम ने बताया कि प्रत्याशियों और उनके एजेंट द्वारा परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल पर जा रही एक गाड़ी को रोक लिया गया था. इसमें तीन बक्से रखे हुए थे. सपाईयों के आपत्ति किए जाने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए. सपा प्रत्याशियों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बीच में बॉक्स को चेक किया गया. डीएम ने बताया कि यह खाली बॉक्स थे. इनमें मतगणना की आवश्यक लेखन सामग्री थीं.
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच भी की जा रही है. इसके बाद सभी लोग जांच से संतुष्ट होने के बाद मामला शांत हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों ने सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम देखने की इच्छा व्यक्त की. उनको सीसीटीवी कैमरे भी दिखाएं गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद