17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Exit Poll 2022: ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एग्जिट पोल में दावा, यूपी में फिर बन रही बीजेपी की सरकार

UP Exit Poll 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. इसके बाद विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल प्रसारित किए जा रहे हैं

UP Exit polls 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सभी सात चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. सभी की नजरें 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं. हालांकि इससे पहले, लोगों के मन में संभावित चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल किया गया था, जिसके रिजल्ट का आज प्रसारण हो रहा है. इसी कड़ी में ‘न्यूज 18 इंडिया’ की ओर से भी एग्जिट पोल का रिजल्ट प्रसारित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है.

‘न्यूज 18 इंडिया’ के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी गठबंधन को 403 में से 260 सीटों पर जीत मिल रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 128, बहुजन समाज पार्टी को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं.

Also Read: UP Exit Poll 2022 Live: जल्द पता चलेगा कौन बन सकता है यूपी का सीएम? यहां पढ़ें हर सर्वे के रूझान…
न्यूज 18- जन की बात के सर्वे में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत

न्यूज 18- जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 222-260 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, सपा गठबंधन को 135-165, बसपा को 4-9, कांग्रेस को 1-3 और निर्दलीय को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Also Read: UP Chunav Live: एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान, देखें किस सर्वे में कौन आगे?
2017 का एग्जिट पोल

2017 के एग्जिट पोल में इंडिया टीवी- सी वोटर्स ने बीजेपी गठबंधन को 155-167, सपा गठबंधन को 135-147, बसपा को 81-93 और अन्य को 08-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, इंडिया न्यूज-एमआरसी ने बीजेपी गठबंधन को 185, सपा गठबंधन को 120, बसपा को 90 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

टाइम्स नाउ- वीएमआर ने बीजेपी गठबंधन को 190-210, सपा गठबंधन को 110-130, बसपा को 54-74 और अन्य को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, एबीपी न्यूज- सीएसडीएस ने बीजेपी गठबंधन को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169, बसपा को 60-72 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 251-279, सपा गठबंधन को 88-112, बसपा गठबंधन को 28-42 और अन्य को 6-16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 285, सपा गठबंधन को 88, बसपा को 27 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

क्या सच साबित हुआ था एग्जिट पोल?

  • बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)

  • कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)

  • बीएसपी- 19

  • अन्य- 5

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें